Gypsy fell in Sechu drain, one dead, two missing
BREAKING
'चोली के पीछे क्या है' गाने पर डांस से दूल्हे की शादी टूटी; होने वाले ससुर को पसंद नहीं आया, गुस्से में तोड़ा रिश्ता, दूल्हा समझाता रह गया दुनिया के टॉप 10 शक्तिशाली देशों में भारत को जगह नहीं; Forbes ने लिस्ट में इन देशों को किया शामिल, अमेरिका की RANK क्या? महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार; जनहित याचिका पर CJI ने की ये टिप्पणी, संसद में भी विपक्ष का जबरदस्त हंगामा हरियाणा में एनकाउंटर, 2 इनामी बदमाश मारे गए; पुलिस के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1-1 लाख का इनाम था, पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं अमेरिका को उत्तर कोरिया की वार्निंग; 'दुष्ट' कहे जाने पर तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से दी गई ये चेतावनी, जानिए क्या कहा गया

पांगी घाटी के सेचू नाले में गिरी जिप्सी, एक की मौत, दो लापता

Gypsy fell in Sechu drain, one dead, two missing

Gypsy fell in Sechu drain, one dead, two missing

चंबा:पांगी घाटी के सेचू नाले में बुधवार देर रात एक जिप्सी के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता हैं। मृतक की पहचान तेंजिन गाफल (37) पुत्र अमरजीत निवासी हिलुटवान के रूप में हुई है। वह साहली पंचायत में पंचायत सचिव थे। दोनों एक शादी समारोह में भाग लेने हिलुटवान की ओर जा रहे थे।

तेंजिन गाफल का शव हादसास्थल से कुछ दूरी पर मिला। नाले में बहे दो लोगों की पहचान बलबीर (35) पुत्र सुनबीर निवासी हिलुटवान और देवी चंद (36) पुत्र प्रभुदयाल निवासी सेचू के रूप में हुई। लापता लोगों की तलाश में पुलिस ने गुरुवार सर्च अभियान चलाया, लेकिन शाम तक लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है। नाले में पानी का बहाव तेज होने से तलाशी अभियान में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।