Gurugram Gangster Killed: हरियाणा के गुरुग्राम में मारा गया इनामी गैंगस्टर; विधायक को मारने की धमकी दी थी
BREAKING
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट; इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेयर, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारा? यहां स्वयं प्रकट हुए हनुमानजी; हर मनोकामना कर देते हैं पूरी, चमत्कारों की फेहरिस्त है बड़ी लंबी, जानिए दिव्य धाम का क्या है रहस्य आध्रा प्रदेश राज्य के परिवहन मंत्री रामप्रसाद, मंत्री अनीता, मंत्री संध्यारानी ने कर्नाटक बेंगलुरु का दौरा किया भ्रष्टाचार के खुलासे पर पत्रकार की हत्या? ठेकेदार के घर में पानी की टंकी से मिला मुकेश का शव नरेश उप्पल, संजय भुटानी, अनिल दत्ता, भुवनेश झंडई, प्रवीण भारद्वाज और विनोद लोहट को एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

हरियाणा के गुरुग्राम में मारा गया इनामी गैंगस्टर; विधायक को मारने की धमकी दी थी, 1 कॉन्स्टेबल को गोली लगी, अधिकारी बाल-बाल बचे

Gurugram Wanted Gangster Killed Haryana Police Bihar Police Encounter

Gurugram Wanted Gangster Killed Haryana

Gurugram Gangster Killed: हरियाणा का गुरुग्राम इलाका शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां बिहार के एक इनामी गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। जिसमें गैंगस्टर को मार गिराया गया। इस ऑपरेशन में गुरुग्राम पुलिस के साथ बिहार पुलिस भी शामिल रही।

बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है। उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं मुठभेड़ में पुलिस के दो अधिकारी बाल-बाल बच गए। उनपर भी गोली चली थी। लेकिन उन्हें बुलेट-प्रूफ जैकेट ने बचा लिया।

Gurugram Wanted Gangster Killed Haryana Police Bihar Police Encounter

 

2 लाख का इनामी था यह गैंगस्टर

जानकारी मिल रही है कि, गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस के जाइंट ऑपरेशन में मारा गया यह गैंगस्टर 2 लाख का इनामी था। बिहार पुलिस ने यह इनाम उस पर घोषित किया था ताकि उसकी धरपकड़ की जा सके।

फिलहाल, आज पुलिस ने उसे मार गिराया। गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में गैंगस्टर को ढेर किया गया। यहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे पकड़ने के लिए नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जब वह बाइक से वहां से गुजरने लगा तो उसे रुकने का इशारा किया गया।

लेकिन इस बीच वह बाइक पीछे को घुमाकर भाग खड़ा हुआ और बचने के लिए पुलिस पर गोलीबारी कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की तो इस बीच गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसके साथ बाइक पर एक और साथी मौजूद था। जो भागने में कामयाब रहा।

वहीं घायल गैंगस्टर को अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस गैंगस्टर पर बिहार में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। बिहार की आपराधिक दुनिया में यह तेजी से सक्रिय था। गुरुग्राम पुलिस हरियाणा में भी इसके द्वारा की जाने वाली वारदातों की जानकारी हासिल करेगी।

Gurugram Wanted Gangster Killed Haryana Police Bihar Police Encounter

 

विधायक को मारने की धमकी दी थी

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गैंगस्टर बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और इसका नाम सरोज राय था। इसने कुछ दिनों पहले बिहार में एक जेडीयू विधायक से रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी कि अगर पैसे न दिए गए तो वह विधायक और परिवार को जान से मार देगा।

इधर विधायक को इस धमकी के बाद बिहार पुलिस ने मामला दर्ज किया था और कार्रवाई शुरू की थी। गैंगस्टर सरोज राय को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस जब तेजी दिखाने लगी और शिकंजा कसने लगी तो यह बिहार से भागकर हरियाणा आ गया था।

सूचना मिली तो बिहार पुलिस हरियाणा पहुंची

विधायक को धमकाने के बाद गैंगस्टर सरोज राय बिहार पुलिस की हिट लिस्ट में आ चुका था। ऐसे में जब छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी बिहार से भागकर हरियाणा में आ गया है तो पुलिस टीम तुरंत हरियाणा के लिए रवाना हो गई। गैंगस्टर सरोज राय गुरुग्राम में सक्रिय था।

इसके बाद बिहार पुलिस टीम ने गुरुग्राम पुलिस के साथ कार्रवाई की योजना बनाई। बताया जाता है कि, गुरुग्राम में गैंगस्टर सरोज राय की सुबह तड़के घेराबंदी की गई थी। डीसीपी क्राइम राजेश फोगाट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।