गुरुग्राम का VIDEO रईसों की नाक कटा रहा; वो लग्जरी कार से आए, G20 के लिए रखे गमलों को उड़ा ले गए
Gurugram Gamla Chor Viral Video
Gurugram Gamla Chor Viral Video: भाई साहब! अब आप अपने गमलों को सोने-चांदी या किसी अन्य कीमती वस्तु से कम न समझें। इन्हें भी वैसे ही पूरी हिफाजत और सुरक्षा दें जैसे आप सोने-चांदी या अन्य कीमती वस्तु को दे रहे हैं। अगर अपने ऐसा नहीं किया तो शायद आपके गमले चोरी हो सकते हैं। अब आप कहेंगे कि हम अजीब बात कर रहे हैं। भला गमले कौन चोरी करता है? फिलहाल अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो इसमें आपकी गलती नहीं है। क्योंकि आपका अभी ऐसी घटना ऐसे पाला नहीं पड़ा है। लेकिन आज ऐसी घटना से आप रुबरु जरूर होंगे और हो सकता है आप अपना सिर पकड़ लें। खासकर जब तब चोरों का परिचय जानेंगे।
दरअसल, पूरी घटना हरियाणा के गुरुग्राम की है। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर चलते-फिरते आपको आराम से दिख जाएगा। वीडियो में दो लोग तीस से चालीस लाख की काली रंग की ''किआ कार्निवल'' गाड़ी से आकर फूल लगे गमले चोरी करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि, गमलों की चोरी के दौरान दोनों लोगों में कोई झिझक कोई डर नहीं है। आसपास से लोग गुजरे जा रहे हैं लेकिन ये अपना काम आराम से करने में जुटे पड़े हैं। चोरी करते हुए गमलों का चुनाव किया जा रहा है कि कौन-कौन से गमले गाड़ी में रखे जाएं और कौन से नहीं। आखिर मनपसंद कई गमलों को गाड़ी में रख दोनों मौके से फरार होते बनते हैं। लेकिन इनके जाने से पहले कोई इनके कारनामे का पूरा वीडियो शूट कर लेता है और इनके जाने के बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। जिसके बाद शुरू होती है भयंकर किरकिरी।
G20 कार्यक्रम को लेकर रखे गए थे गमले
बतादें कि, गुरुग्राम NH-48 पर गमलों की चोरी की गई। G20 कार्यक्रम को लेकर NH-48 पर सजावट के लिए फूल वाले इन गमलों को सजाया गया था। लेकिन रईस चोर आकर गमलों को उड़ा ले गए। फिलहाल, घटना सामने आने के बाद गुरग्राम प्रशासन और पुलिस ने सक्रियता दिखाई है और घटना में एक आरोपी रईस चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरग्राम पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, NH-48 पर सजावट के लिए रखे गए फूलों के गमलों को चोरी करने वाले आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चोरी किए गमले व चोरी में प्रयोग गाड़ी बरामद की जा चुकी है। आपको बतादें कि, भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है और इस साल राजधानी समेत देश के कई शहरों में कार्यक्रम होने हैं।
शर्मसार कर रही गुरुग्राम की घटना
बहराल, इस घटना ने बेहद शर्मसार कर दिया है। कोई आदमी इस हद तक भी गिर सकता है। समझ नहीं आता। कोई चोर चोरी करे एक बार समझ आता है लेकिन रईस लोग जब चोरी करने लग जाएं तो फिर तो यही दिन देखना बाकी रह गया है भाई.... मसलन आप अगर चोरों को गरीब या बेरोजगार समझते आ रहे हों तो नजरिया बदल दीजिए और अगर आप भी घर के बाहर या बालकनी में गमले रखते हैं तो उसमें अब चेन बांधना शुरू कर दीजिए। क्योंकि 30-40 लाख की गाड़ियों से चलने वाले रईस 60-70 रुपये के आपके गमले पर हाथ साफ कर सकते हैं। अब आपके खूबसूरत महकते फूलों पर रिस्क ज्यादा है। बाकी मर्जी आपकी।