Gurpreet Laadi was made President of Shiv Sena Punjab

शिव सेना की विशेष बैठक के दौरान गुरप्रीत लाडी को बनाया गया पंजाब प्रधान, देखें पूरी ख़बर 

Gurpreet Laadi President Shiv Sena Punjab

मोहाली में शिव सेना पंजाब और शिव सेना हिन्द का हुआ विलय

Gurpreet Laadi was made President of Shiv Sena Punjab: मोहाली (Mohali) में हुई एक विशेष बैठक में शिव सेना पंजाब (Shiv Sena Punjab) और शिव सेना हिन्द (Shiv Sena Hind) का हुआ विलय (Merger)। निशांत शर्मा (Nishant Sharma) ने कट्टर हिंदुत्ववादी नेता गुरप्रीत लाडी (Gurpreet Laadi) को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपते हुए पंजाब प्रधान (Punjab President) नियुक्त किया है। विलय के बाद निशांत शर्मा और गुरप्रीत लाडी ने यह भी कहा है कि हथियारों को लेकर नए नियम जारी कर मुख्यमंत्री (Chief Minister) और डीजीपी(DGP) ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस मौके पर गुरप्रीत लाडी ने आश्वासन दिया कि खालिस्तानी आंतकियों व देश विरोधियों के खिलाफ लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में निशांत शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ देंगे। पंजाब में बदलते हुए हालात के मद्देनज़र शिवसेना सरीखे संगठन भी अपनी रणनीति और तेवरों में तब्दीली कर रहे हैं। शिव सेना पंजाब (लाडी ग्रुप) का शिव सेना हिन्द में विलय कुछ इसी तरह का घटनाक्रम है।


शिव सेना हिन्द ने हिन्दू-सिख भाईचारे को लेकर कही बड़ी बात 
इन लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि शिव सेना हिन्द कट्टरपंथी (Hardcore) ताकतों के सामने हिमालय की तरह खड़ी है। शिव सेना के नेता परमिंदर भट्टी और अन्य नेताओं ने  स्पष्ट कहा कि वे हिन्दू सिख भाईचारा टूटने नहीं देंगें। इसी बैठक में कीरत सिंह मोहाली/ केतन शर्मा ने पुलिस प्रशासन में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि डीजीपी गौरव यादव जाबांज पुलिस अधिकारी हैं और वह हिंसा फैलाने की साजिशों को किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगें।
इस मौके पर हुई बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा और वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर भट्टी,कीरत सिंह मोहाली राष्ट्रीय प्रवक्ता, लीगल सेल पंजाब अध्यक्ष एडवोकेट केतन शर्मा उपस्थित हुए। बैठक में पहुंचने पर शिव सेना हिन्द नेताओं ने उन का भव्य स्वागत किया।


दोनों ग्रुप काफ़ी गर्मजोशी से मिले 
इस बैठक की ख़ास बात यह रही कि निशांत शर्मा व शिव सेना हिन्द को भी उस समय काफी मजबूती मिली जब शिव सेना पंजाब (लाडी ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कट्टर हिंदुत्ववादी हिन्दू नेता गुरप्रीत लाडी ने शिव सेना पंजाब का शिव सेना हिन्द में विलय करते हुए निशांत शर्मा के साथ हाथ मिला लिया और अपने सैंकड़ो साथियों सहित शिव सेना हिन्द में शामिल हो गए।
इस अवसर पर निशांत शर्मा ने गुरप्रीत लाडी का पार्टी में शामिल होने पर उन का भव्य स्वागत किया और उन्हें भगवा सिरोपा डाल कर पंजाब की कमान सौंपते हुए पंजाब अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।


पंजाब में धक्केशाही और अन्याय नहीं होगा बर्दाश्त  
इस मौके निशांत शर्मा और परमिंदर भट्टी ने कहा कि गुरप्रीत लाडी ऐसे जाबांज हिंदुत्ववादी नेता है जो कि कई वर्षों से सनातन संस्कृति की सेवा में सहयोग कर रहे है। और उन की समाज सेवा के कार्यों की गूंज और कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ उन की बुलंद आवाज पंजाब भर में गूंजती रहती है।
उन्होंने कहा कि जब भी किसी के साथ धक्केशाही व अन्याय होता है तो गुरप्रीत लाडी निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा सब से आगे खड़े होते है और अब हमें उन से ऐसी ही आशा है कि वह शिव सेना हिन्द के पंजाब अध्यक्ष बनकर पार्टी द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों और खालिस्तानी आंतकी संगठनों को जड़ से उखाड़ने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओ के निरंतर प्रयासों की बदौलत पंजाब में एक मात्र शिव सेना हिन्द एक ऐसी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई है जो कि बेख़ौफ़ हिंदुत्व की पताका (Flag) फहरा रही है और हर बार सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए मैदान में डट कर खड़ी होती है।


गुरप्रीत लाडी ने कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ कहा 
इस मौके नवनियुक्त पंजाब अध्यक्ष गुरप्रीत लाडी ने निशांत शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि शिव सेना हिन्द द्वारा किये जा रहे सनातन संस्कृति के सेवा कार्यो और कट्टरपंथी ताकतों से लोहा लेने के लिए मैदान में डट कर खड़े रहने वाले निशांत शर्मा का हर तरह से साथ देंगे।
उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि हम सभी हिंदू संगठन एवं हिन्दू नेता आपसी मनमुटाव मिटाते हुए पंजाब व देश की एकता अखंडता (National Unity and Integration) के लिए एकजुट होकर कार्य करें।


उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से हम ने विचार किया और आखिर यही निर्णय लिया कि उस संगठन के साथ कार्य करें जिस की बदौलत शिव सेना हिन्द ने पंजाब में रेफरेंडम 2020 (Referendum 2020) मुहिम की पूरी तरह से हवा निकाली थी और आज भी अगर खालिस्तानी आंतकी संगठनों के सामने हिमालय की तरह कोई संगठन खड़ा है तो वह शिव सेना हिन्द ही है।
उन्होंने कहा कि निशांत शर्मा जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहता था इसलिए मैंने शिव सेना हिन्द में अपनी पार्टी का विलय कर दिया ।
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम निशांत शर्मा जैसे कट्टर हिंदुत्ववादी धर्म रक्षक योद्धा के साथ जुड़े है और पंजाब की एकता व अखंडता को कोई आंच न आये इस के लिए निशांत शर्मा संगठन को दिन रात मेहनत कर के मज़बूत कर रहे है।


उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के सभी जिलों शहरों वार्डो व गांवो में सदस्यता अभियान चलाकर सनातन धर्म रक्षकों को पार्टी के साथ जोड़ कर पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर कीरत सिंह मोहाली, केतन शर्मा व गुरप्रीत लाडी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब में लगातार हो रही टारगेट किलिंग को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने हथियारों को लेकर जो नए नियम जारी किए हैं वह नियम सच में पंजाब की खुशहाली के लिए बहुत उत्तम कार्य है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में हिन्दू सिख भाईचारे समेत सभी धर्मों को एकजुट होकर रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए किसी भी समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी होना बहुत सराहनीय निर्णय है।