बैंक क्लर्क की एक करोड़ की लगी लॉटरी, एक घंटे पहले ही खरीदी थी टिकट
- By Sheena --
- Sunday, 16 Jul, 2023

Gurdaspur Bank Clerk Won One Crore Lottery
गुरदासपुर : कहते है कि "भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है" लेकिन इतनी जल्दी छप्पर फाड़ कर भगवान देगा ये किसी को क्या पता था। जी हां गुरदासपुर के हल्का डेरा बाबा नानक में कृषि विकास बैंक में क्लर्क की नौकरी करने वाले बटाला के रूपिंदरजीत सिंह की एक करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। हैरानी की बात यह थी की लॉटरी का टिकट रूपिंदरजीत ने एक घंटे पहले ही नागालैंड के एजेंट से राज्य संबंधित 25 टिकट 6 रुपए के हिसाब से खरीदी थी।
ड्राई फ्रूट्स से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से गिरा, ड्राइवर की हुई मौत
रात को आया था मैसेज
आपको बतादे की रूपिंदरजीत को शुक्रवार रात करीब 1 बजे उन्हें मैसेज मिला कि उन्होंने एक करोड़ रुपए का इनाम जीता है। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में उनके परिवार वाले भी बहुत खुश है और उनके सहकर्मी भी। इस मौके पर बैंक मैनेजर बलजिंदर सिंह, कंवलजीत सिंह भिंडर, हरमनदीप सिंह और अन्य कर्मचारियों ने रूपिंदरजीत का मुंह मीठा कराया।