गुप्ता ने लोगों से भगवान परशुराम जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान
गुप्ता ने लोगों से भगवान परशुराम जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का किया आह्वान
पंचकूला मई 3: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर गांव खटोली में सर्व समाज तथा श्री परशुराम व शनि देव मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मंदिर में लंगर हाल के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उपस्थित लोगों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज हम सब को भगवान परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की काफी समय तक देश पर मुगलों और अंग्रेजो का शासन रहा और उन्होंने बांटो और राज करो कि नीति अपनाते हुए लोगों को अलग-अलग वर्गो में बांट कर रखा ताकि वह देश पर राज कर सकें । परंतु यह हमारा सौभाग्य है कि आज देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने भारत को संगठित करते हुए देश को फिर से विश्व गुरु बनाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है जब हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें।
श्री गुप्ता ने कहा कि समाज में कोई ऊंचा या नीचा नहीं है बल्कि सब एक समान है। हम सब एक ही भगवान की संतान है। यदि हम सब एक होकर आगे बढ़ेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा और समाज आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण भी थे और क्षत्रिय भी । उनकी शिक्षाएँ और संदेश आज भी उतनी ही सार्थक है जितनी हजारों वर्षों पूर्व थी। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया कि वे भगवान परशुराम की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, संपूर्णानंद जी महाराज व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित।