वॉयलेशन के तहत अकालीदल के कैलेंडर बांटते हुए गुनिंदर कौर ढ़िल्लों
वॉयलेशन के तहत अकालीदल के कैलेंडर बांटते हुए गुनिंदर कौर ढ़िल्लों
डेराबस्सी। राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और रफ्तार भी पकड़ने लगा है हालांकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की अभी घोषणा नहीं हुई शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी में लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीकों से प्रचार किया जा रहा है डेराबस्सी विधानसभा हलका में चुनावों की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शिरोमणी अकालीदल व आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। दोनों पार्टियों पर कार्रवाई से पहले 24 घंटे के भीतर जबाब मांगा गया है।
जानकारी मुताबिक एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती स्वाति टिवाना ने बताया कि उन्हें डीएसपी मार्फत लिखित शिकायत आई थी। इसमें आरोप था कि वोटर्स को लुभाने के लिए अकालीदल से एमएलए एनके शर्मा के समर्थक उनके नाम के कैलेंडर, पेन व डायरियां बांट रहे हैं। इसकी फोटो समेत शिकायत भेजी गई जिस पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अकालीदल को नोटिस भेजकर उनसे 24 घंटे के भीतर जबाब मांगा गया है। ऐसा न होने पर पार्टी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। वैसे में शिकायत में संलग्न फोटो में खुद को दीपइंदर ढ़िल्लों की चचेरी बहन बताने वाली गुनिंदर कौर ढ़िल्लों समेत एनके शर्मा के समर्थन में एक परिवार को अकालीदल के कैलेंडर बांटते हुए जरुर देखा जा सकता है।
दूसरा नोटिस आम आदमी पाटी को जारी किया गया है। एसडीएम टिवाना ने बताया कि पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए वाहनों और उस पर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल की परमिशन ली थी। अब डीएसपी की मार्फत शिकायत आई है कि वाहन पर वीडियो प्रचार के लिए बड़ी एलईडी का भी इस्तेमाल किया गया जिसकी चुनाव आयोग से कोई परमिशन नहीं ली गई। एसडीएम ने यहां भी चुनावी कोड की वॉयलेशन के तहत उक्त वाहन जब्त करने के निर्देशों के अलावा पार्टी को नोटिस भेजकर 24 घंटे के तहत जबाब मांगा है। एसडीएम ने कहा कि चुनावी कोड के नियमों और उसकी वॉयलेशन से संबंधित सभी सियासी दलों की एक बैठक डेराबस्सी कार्यालय में दोपहर साढ़े बारह बजे बुलाई गई है जिसमें सियासी दलों के नेताओं को चुनावी नियम व वॉयलेशन बार जागरुक भी किया जाएगा। इसके अलावा वीरवार को राजस्व अफसरों की बैठक बुलाकर इंतकाल कार्य की समीक्षा करने के बाद उसमें तेजी लाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए।