Punjab Governor Gulab Kataria- पंजाब के 30वें गवर्नर बने गुलाब चंद कटारिया; हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पद की शपथ दिलाई

पंजाब के 30वें गवर्नर बने गुलाब चंद कटारिया; चंडीगढ़ में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पद की शपथ दिलाई, CM भगवंत मान भी रहे मौजूद

Gulab Chand Kataria Oath Taking As Punjab Governor News

Gulab Chand Kataria Oath Taking As Punjab Governor News

Punjab Governor Gulab Kataria: गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के 30वें गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने गुलाब चंद कटारिया को गवर्नर पद पर शपथ दिलवाई। चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में कटारिया का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस शपथ समारोह में कई विशेष मेहमान उपस्थित रहे। पंजाब के सीएम भगवंत मान, स्पीकर कुलतार सिंह संधवा समेत पंजाब सरकार के कई मंत्रियों की मौजूदगी रही।

इसके अलावा हरियाणा के गवर्नर बण्डारू दत्तारेय भी मौजूद रहे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के पूर्व गवर्नर वीपी सिंह बदनौर भी खास मेहमान के तौर पर पहुंचे हुए थे। गुलाब चंद कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह के चलते चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की थी। ताकि शपथ ग्रहण समारोह में वीआईपी मेहमानों के आने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रहे।

शपथ लेने से पहले शिव मंदिर पहुंचे थे कटारिया

गुलाब चंद कटारिया पंजाब के गवर्नर पद की शपथ लेने से पहले पूजा-पाठ में लीन नजर आये थे। कटारिया बुधवार सुबह सेक्टर-8सी स्थित शिव मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान शिव के चरणों में माथा टेका और शिव आराधना की. इस दौरान मंदिर में पंडित जी ने कटारिया से पूजा-पाठ कराई।

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने मुलाक़ात की

वहीं गुलाब चंद कटारिया के मंदिर पहुंचने के दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने उनसे मुलाक़ात की. लकी ने कटारिया को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया की पूजा-पाठ में लकी उनके साथ ही मौजूद रहे। वहीं लकी के अलावा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी गुलाब चंद कटारिया का स्वागत और अभिनंदन किया।

चंडीगढ़ प्रशासक का पद भी संभालेंगे गुलाब चंद कटारिया

गुलाब चंद कटारिया पंजाब के गवर्नर होने के साथ ही चंडीगढ़ के प्रशासक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। गौरतलब है कि, गुलाब चंद कटारिया मंगलवार शाम चंडीगढ़ पहुंच गए थे। जहां एयरपोर्ट पर उनका पंजाब सरकार के मंत्रियों और चंडीगढ़ के अधिकारियों ने स्वागत किया था। इसके बाद जब वह पंजाब राजभवन पहुंचे तो यहां उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Gulab Chand Kataria Oath Taking As Punjab Governor News

 

दूसरी बार गवर्नर बने गुलाब चंद कटारिया

गुलाब चंद कटारिया की गिनती बीजेपी के मोस्ट सीनियर नेताओं में होती है। कटारिया मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर शहर से हैं। वह 1977 में राजस्थान के उदयपुर शहर सीट से पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद वह यहां से कई बार विधायक चुने गए। वहीं कटारिया ने साल 1998 में उदयपुर छोड़कर बड़ी सादड़ी से भी चुनाव जीता था।

इसी के साथ कटारिया राजस्थान में शिक्षा मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सहित दो बार गृहमंत्री रहे हैं। वहीं कटारिया 2023 में पहली बार असम के 31वें राज्यपाल बनाए गए थे। इसके बाद से वह असम के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाले रहे थे. वहीं अब गुलाब चंद कटारिया को दूसरी बार गवर्नर बनाया गया है। अब कटारिया को पंजाब के 30वें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। 28 जुलाई को राष्ट्रपति द्वारा उनकी नियुक्ति की गई थी।

यह भी पढ़ें- ''सीएम साहब से बोल देना, मैं खुशी-खुशी जा रहा हूं''; पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की विदाई, बोले- मैंने 1008 चांद देख लिए, अब...