गुजरात का टूटा रिकॉर्ड, यूपी बना निवेश का सिरमौर, इन्वेस्टर्स समिट के जरिए सबसे अधिक करार
UP Global Investors Summit 2023
लखनऊ: UP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश सरकार ने अपने लक्ष्य से तीन गुणा से अधिक निवेश प्रस्ताव हासिल(get more investment proposals) करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समिट के उद्घाटन सत्र(Inaugural Session of the Summit) में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप नए भारत का नया उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने को तैयार है। कहा कि विभिन्न कंपनियों(various companies) के साथ राज्य सरकार ने 18 हजार 643 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं। जिनके तहत अब तक 32.92 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को 92.50 लाख से अधिक नौकरी व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि प्रदेश में बेहतर आधारभूत सुविधाओं(better infrastructure) व बदली कानून-व्यवस्था का परिणाम है कि आर्थिक रूप से पिछड़े पूर्वी क्षेत्र काे नाै लाख 55 हजार करोड़ रुपये तथा बुंदेलखंड को चार लाख 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह औद्योगिक निवेश इन क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाओं को आकार देने वाला होगा।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के “रिफार्म, परफार्म ट्रांसफार्म” के मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश ने जो प्रयास किए, उसी का परिणाम है कि निवेश के इस महाकुंभ के माध्यम से यूपी को 32 लाख 92 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। नवीकरणीय ऊर्जा, रियल एस्टेट, शिक्षा, पर्यटन, इलेक्ट्रानिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग, हाउसिंग, फूड प्रोसेसिंग समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर कानून-व्यवस्था और निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 25 सेक्टोरल नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने अपने परिवेश को औद्योगिक विकास के अनुकूल बनाया है। निवेशकों की सुविधा के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करने तथा उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए आनलाइन प्रणाली निवेश सारथी विकसित की गई है।
इस दिशा में आनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट व कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट पोर्टल (निवेश सारथी) उपयोगी सिद्ध हो रहा है। आनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र पर 33 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध हैं। निवेशकों की सहायता के लिए उद्यमी मित्र की तैनाती भी की जा रही है।
योगी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व प्रदेश के मंत्रियों के समूहों ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो आयोजित किए गए। देश के दस बड़े शहरों में भी रोड शो किए गए। कहा कि इस निवेश महाकुंभ से प्रदेश के सभी 75 जिले जुड़े हैं। हर जिले में निवेश के कार्यक्रम हो रहे हैं।
भारत की फूड बास्केट है यूपी / UP is the food basket of India
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश काे भारत की फूड बास्केट के रूप में जाना जाता है। यूपी खाद्यान्न, दूध, गन्ना, आलू समेत अन्य कई वस्तुओं के उत्पादन में पहले स्थान पर है। राज्य सरकार ने आईटी/आईटीईएस, डेटा सेंटर, ईएसडीएम, डिफेंस व एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग व लाजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए लगभग 25 नीतियों को तैयार किया। शासन ने औद्योगिक विकास के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में अनेक सुधारात्मक कदम उठाए हैं।
यमुना एक्सप्रेसवे के पास राज्य के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क का शुभारंभ किया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में फिल्म सिटी, टाय पार्क, एपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, लाजिस्टिक हब विकसित किए जा रहे हैं। अन्य परियोजनाओं में ग्रेटर नोएडा में आइआइटी जीएनएल, बरेली में मेगा फूड पार्क, उन्नाव में ट्रांसगंगा सिटी, गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क व गारमेंट पार्क तथा कई फ्लैटेड फैक्ट्री परिसरों को विकसित किया जा रहा है। योगी ने औद्योगिक समूहों व उद्यमियों को सरकार की नीतियों के अनुरूप उनके हितों को सुरक्षित रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
यह पढ़ें:
पैसे के लिए दोस्त की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
UPPSC PCS मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन
दूल्हे के फूफा को नहीं मिली पनीर की सब्जी तो शादी में हुआ घमासान, जमकर चले लात घूंसे, video वायरल