गुजरात जायंट्स ने कप्तान के नाम का किया ऐलान, बेथ मूनी को दी गई कमान
Gujarat Giants New Captain For WPL 2024
Gujarat Giants New Captain For WPL 2024: ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 23 फरवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सत्र में गुजरात जाइंट्स की कप्तानी करेंगी। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
मूनी को पहले सत्र के लिए भी कप्तान बनाया गया था लेकिन पहले मैच के बाद वह चोटिल हो गईं और टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में नहीं खेल सकीं। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा ने टीम का नेतृत्व किया था।
स्नेह को दूसरे सत्र के लिए उप कप्तान बनाया गया है। गुजरात 2023 में पांच टीम की प्रतियोगिता में अंतिम स्थान पर रहा था। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘वे (मूनी और स्नेह) मुख्य कोच माइकल क्लिंगर, मार्गदर्शक और सलाहकार मिताली राज तथा सहायक कोच नूशिन अल खादीर के साथ नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगी।’’ गुजरात जाइंट्स अपने अभियान की शुरुआत 25 फरवरी को बेंगलुरू में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा।
यह पढ़ें:
44 के इमरान ताहिर का बड़ा करिश्मा, T20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले बने चौथे गेंदबाज
Sports: महिला वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना चौथे नंबर पर पहुंचीं
ऑस्ट्रेलिया 14 साल बाद बना अंडर-19 विश्व कप चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब; भारत का सपना फिर टूटा