गुजरात में बहुत भीषण हादसा; पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 15 लोगों की मौत, धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का पूरा RCC स्लैब गिरा

Gujarat Firecracker Factory Blast Horrific 15 Deaths News
Gujarat Firecracker Factory Blast: गुजरात में बहुत बड़ा हादसा हुआ है। यहां बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भीषण था कि, फैक्ट्री का पूरा RCC स्लैब नीचे आ गिरा और साथ ही तेज आग लग गई। जिसमें हादसे के वक्त फैक्ट्री में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए और वह स्लैब के मलबे में फंसकर रह गए। जहां मलबे में दबने और आग में जलने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। अब तक 15 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। मरने वाले सभी लोग गुजरात के बाहर के बताए जा रहे हैं।
अभी सभी लोगों के शव बाहर नहीं निकाले जा सके हैं, साथ ही कुछ घायल मिले हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन लगातार तेजी से जारी है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। क्रेन मशीनों द्वारा फैक्ट्री का मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। मौके पर बनासकांठा कलेक्टर और SDM की भी मौजूदगी है। बताया जाता है कि, पटाखा फैक्ट्री का बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ।
बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा, पटाखा फैक्ट्री में बहुत प्रचंड ब्लास्ट हुआ। जिसमें फैक्ट्री का पूरा RCC स्लैब नीचे की ओर ढह गया। जिसमें फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोग बचकर बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही फंस गए। कलेक्टर ने कहा कि, राहत दल मलबा हटा रहा है। मलबे से अब तक कई शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके साथ ही कुछ लोग घायल मिले हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
कलेक्टर के अनुसार, मलबा पूरी तरह से हटाने और राहत कार्य पूरा होने के बाद ही स्थिति का सही आकलन हो पाएगा और पता चल पाएगा कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है। पुलिस भी मौके पर जांच कर रही है, वहीं आगे की जांच के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया है। सभी टीमें यहां पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा।