गुजरात में फर्जी ED की टीम पकड़ी गई; 1 महिला समेत 12 सदस्य गिरफ्तार, ईडी अफसर बनकर व्यापारियों पर रेड की योजना बनाते
Gujarat Fake ED Team Caught in Gandhidham Kutch 12 Members Arrested
Gujarat Fake ED Team: गुजरात में 'फर्जीवाड़े' का सिलसिला लगातार जारी है। कभी 'फर्जी PMO अधिकारी', कभी 'फर्जी जज-फर्जी कोर्ट' तो वहीं अब 'फर्जी ईडी'। दरअसल, कच्छ के गांधीधाम में एक फर्जी ED की टीम पकड़ी गई है। फर्जी ईडी टीम का भंडाफोड़ होने के बाद एक महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही थी।
बताया जाता है कि, ये सभी नकली ईडी अफसर बनकर बड़े-बड़े व्यापारियों पर रेड की योजना बनाते थे। ये व्यापारियों को फर्जी छापेमारी में धमकाकर उनसे लाखों की उगाही को अंजाम देने में सक्रिय हो रखे थे। वहीं यह जानकारी मिल रही है कि, इन लोगों ने फर्जी ईडी अफसर बनकर हाल ही में एक ज्वैलर्स फर्म पर छापा मारा था। इस फर्जी कार्रवाई के दौरान ये लोग 25 लाख से ज्यादा कीमत के सोने के आभूषण लेकर गायब हो गए थे।
बताया जाता है कि, छापेमारी के बाद व्यापारी को जब इस बात का शक हुआ कि ये फर्जी ईडी अफसर हैं तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी। इनके पकड़े जाने पर खुलासा हुआ कि, इन लोगों ने 15 दिन पहले ही फर्जी छापेमारी की योजना बनाई गई थी। गुजरात पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है।
आरोपियों के पास से लाखों का सोना बरामद
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए कीमत का सोना और गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि, आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं थीं। इन पर तकनीकी रूप से निगरानी भी रखी जा रही थी। इन्हें पकड़ने के लिए निजी मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी ईडी गिरोह का पता लगाया गया। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
फर्जी ED की टीम पर AAP का बयान
गुजरात में फर्जी ED की टीम के पकड़े जाने पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आप ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी ने कहा, ''BJP के राज में गुजरात में ‘फर्ज़ीवाड़ा’ का मॉडल!! गुजरात में इससे पहले PMO का फ़र्ज़ी अधिकारी, फ़र्ज़ी जज व कोर्ट, फ़र्ज़ी स्कूल व टीचर और अब फ़र्ज़ी ED की टीम पकड़ी गई है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी, आपकी नाक के नीचे गुजरात में इतना सब कुछ फर्ज़ीवाड़ा कैसे हो रहा है?
फिल्म 'स्पेशल-26' याद है
साल 2013 में एक फिल्म आई थी ‘स्पेशल-26’… इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित अन्य कलाकार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन व्यापारियों को चूना लगाते दिखे थे। गुजरात के कच्छ में फर्जी ED की टीम के Special 12 हैं। जो गजब फर्जीवाड़ा चला रहे थे। बताओ गुजरात में फर्जी तंत्र ही खड़ा कर दिया। हद हो गई मतलब।