गुजरात से चंडीगढ़ आया था कपल, लौटते हुए ऑटो में भूल गया अपना ढेर सारा सोना, जानिए फिर क्या हुआ
Gujarat couple forgot their gold in Chandigarh auto
Chandigarh News : अगर आप कहीं घूमने निकले और आपकी कोई कीमती चीज गुम जाए तो फिर आपका सारा घूमना धरा का धरा रह जायेगा| घूमने की सारी यादें खट्टी हो जाएंगी| दरअसल, कुछ ऐसा ही होने जा रहा था गुजरात से चंडीगढ़ आये एक कपल के साथ| लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने ऐसा होने नहीं दिया| जिसके चलते अब गुजरात का यह कपल चंडीगढ़ पुलिस की भर मुंह तारीफ कर रहा है|
हुआ यूं कि गुजरात के रहने वाले बली पटेल अपनी पत्नी सूरत के साथ 10 जून को घूमने के लिए निकले थे| उन्हें मनाली जाना था| इसके लिए वह पहले चंडीगढ़ पहुंचे और यहां एक होटल में रुके| इसके बाद फिर यहां से मनाली के लिए निकल गए| वहीं, 16 जून को रात के समय वह वापिस चंडीगढ़ आये| जिसके बाद वह गांव कजहेड़ी के एक होटल में आकर रुके। वहीं, जब वह 18 जून को सुबह गुजरात वापिस जाने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकलने लगे तो उन्होंने ज्यादा सामान होने की वजह से दो अलग-अलग ऑटो लिए। इन ऑटो में वह अपने सामान के साथ जब रेलवे स्टेशन पहुंचे और ऑटो से उतर गए तो वह ऑटो से अपना एक ऐसा बैग उतारना भूल गए, जिसमें उनका ढेर सारा सोना था| जिसकी कीमत साढ़े 5 लाख रुपए बताई गई|
इधर, सोने वाले बैग के ऑटो में रह जाने के चलते उनकी टेंशन बढ़ गई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया| जिसके बाद मामले की सूचना पाते ही एएसपी साउथ / वेस्ट मृदुल कि सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में सेक्टर 61 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार और उनकी टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे हाईटेक कैमरों से ऑटो का नंबर पता किया| जिसके बाद ऑटो चालक तक टीम पहुंची और कपल के बैग को हासिल करते हुए कपल को सौंप दिया| जहां इसी कार्य के लिए कपल ने चंडीगढ़ पुलिस की बेहद सरहाना की और आभार जताया| गुजरात का कपल अब चंडीगढ़ से खुशी-खुशी लौटा है| ध्यान रहे, इससे पहले भी चंडीगढ़ पुलिस ऐसे सफलता पूर्वक कार्यों को अंजाम दे चुकी है|
रिपोर्ट - रंजीत शम्मी