जी-20 सदस्य देशों के मेहमान होंगे हरियाणवी संस्कृति से रूबरू
BREAKING

जी-20 सदस्य देशों के मेहमान होंगे हरियाणवी संस्कृति से रूबरू

G-20 Summit

G-20 Summit

सरकार ने जी-20 सम्मेलन की बैठकों के सफल आयोजन की शुरू की तैयारियां

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म का दौरा

चंडीगढ़, 13 जनवरी - Haryanvi Culture: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत की अध्यक्षता(India's presidency) में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन(G-20 Summit) की प्रदेश में होने वाली प्रस्तावित बैठकों के सफल आयोजन(Successful conduct of meetings) के लिए सरकार ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इन बैठकों में पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों(foreign guests) को प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। 

श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म का दौरा किया। उन्होंने यहां हरियाणा के पारंपरिक जनजीवन पर आधारित खेल-कूद, कला संस्कृति, खान-पान, कृषि, बागवानी व पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने परिसर में बनी गौशाला में अपने हाथों से गाय को गुड़-रोटी भी खिलाई। इस मौके पर मुख्मयंत्री ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं भी दी। 

इसके उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जी-20 शिखर सम्मेलन की प्रदेश में होने वाली बैठकों के प्रबंधों को पुख्ता बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज प्रतापगढ़ फार्म का दौरा कर एक ही स्थान पर ग्रामीण जनजीवन के सामूहिक दर्शन से वे बेहद प्रभावित हुए हैं। इस फार्म के माध्यम से विलेज टूरिज्म को प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि भिंडावास व सुलतानपुर पक्षी अभ्यारण्य रामसर साइट से जुड़ चुके है और एनसीआर में होने के कारण आने वाले समय में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा अवश्य मिलेगा। 

श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहली बार जी-20 ग्रुप की बैठकों की अध्यक्षता कर रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर मजबूत हुई है। जी-20 की कुछ बैठकें हरियाणा में होनी प्रस्तावित हैं, जिनको लेकर गत दिवस नई दिल्ली में भी केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों की संयुक्त बैठक हो चुकी है। 

यह पढ़ें:

Haryana: कांट्रैक्ट कर्मियों की मौत पर आश्रितों को नौकरी देगी सरकार

हरियाणा में आईएएस व एचसीएस तब्दील

हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां आगे बढ़ीं; शिक्षा विभाग ने जारी की नई अधिसूचना, देखें अब कब तक बंद रहेंगे स्कूल?