Security Guard Thrashed in Noida: पालतू कुत्ते को सोसायटी से बाहर करने से मना करने पर गार्ड की पिटाई, प्राइवेट पार्ट में आई चोट
Security Guard Thrashed in Noida
Security Guard Thrashed in Noida: नोएडा की हाईराइज़ सोसाइटी (Society) में सिक्योरिटी गार्ड (Guard) से बदसलूकी (Misbehave) के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में देखने को मिला। जहां महिला (Women) और उसके साथियों ने गार्ड की पिटाई (Beaten) कर दी। गार्ड की पिटाई की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है। पहले ये वीडियो देखी जिसमें गार्ड की पिटाई की जा रही है।
सीसीटीवी की इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि महिला ने गार्ड को एक-एक कर कई थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही मौजूद कुछ युवकों ने भी गार्ड को पीटना शुरु कर दिया। घायल सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि महिला के पति ने भी उसके साथ मारपीट की और गार्ड के प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई।
आरोपी युवक का नाम अनुराग शर्मा है। मारपीट के इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है यानि क्रास एफआईआर की गई है। इस पूरे मामले की जांच थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की पुलिस कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली थी लिहाजा दोनों का केस दर्ज किया गया है।आरोपी युवक का नाम अनुराग शर्मा है। मारपीट के इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है यानि क्रास एफआईआर की गई है। इस पूरे मामले की जांच थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की पुलिस कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली थी लिहाजा दोनों का केस दर्ज किया गया है।