कारोबारियों को मिली बड़ी राहत, GSTN ने ई-चालान अपलोड करने की डेडलाइन को 3 महीने के लिए टाला
BREAKING

कारोबारियों को मिली बड़ी राहत, GSTN ने ई-चालान अपलोड करने की डेडलाइन को 3 महीने के लिए टाला

GST e-Challan

GST e-Challan

नयी दिल्ली: GST e-Challan: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क(Goods and Services Tax Network) यानी जीएसटीएन (GSTN) ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाली कंपनियों या व्यवसायों के लिए अपने पुराने ई-चालान (e-Challan) को अपलोड करने की समयसीमा के क्रियान्वयन को तीन महीने के लिए टाल दिया है.

पिछले महीने जीएसटीएन ने कहा था कि इन कंपनियों को अपने ई-चालान को सात दिन के अंदर इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Invoice Registration Portal) यानी आईआरपी (IRP) पर डालना होगा. पहले यह व्यवस्था एक मई से लागू होने जा रही थी, लेकिन अब इसे तीन महीने के लिए टाल दिया गया है.

मौजूदा व्यवस्था के तहत कंपनियां इस तरह के चालान को वर्तमान तिथि पर डालती है. इसमें आईआरपी पर चालान अपलोड करने के लिए व्यवसायों पर कोई प्रतिबंध नहीं था. जीएसटी कानून के अनुसार, यदि आईआरपी पर चालान अपलोड नहीं किए गए, तो कंपनियां इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ नहीं उठा सकती हैं.

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा कि चालान की तारीख से सात दिन के भीतर ई-चालान जारी करने की इस नयी आवश्यकता से यहां तक कि बड़े व्यवसाय भी हैरान थे.

आपको बता दें कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के नियमों के तहत 1 अक्टूबर, 2020 से 500 करोड़ रुपये से ऊपर के टर्नओवर वाली कंपनियों द्वारा बिजनेस-टू-बिजनेस ट्रांजैक्शंस के लिए ई-इनवॉइसिंग अनिवार्य कर दी गई है.

यह पढ़ें:

अब CA-CS और कॉस्ट अकाउंटेंट भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के दायरे में, रखनी होगी क्लाइंट की ये जानकारी

Finance Ministry Allows Aadhaar Card : वित्त मंत्रालय ने 22 फर्मों को आधार पर आधारित ग्राहक वेरिफिकेशन की दी अनुमति

बड़ा फैसला, वित्त मंत्रालय ने दी इजाजत, अब आधार के साथ कर पाएंगे ये काम