अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में 10 फीसदी का इजाफा, बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में 10 फीसदी का इजाफा, बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

GST Collection

GST Collection

 नई दिल्ली। GST Collection: आयात की तेजी व घरेलू कारोबारी गतिविधियों की गति बने रहने की वजह से अगस्त 2024 में सरकार का कुल जीएसटी संग्रह 1,74,962 करोड़ रुपये रहा है। अगस्त, 2023 के मुकाबले यह 10 फीसद ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों में कुल जीएसटी संग्रह 8,29,796 रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.1 फीसद ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में घरेलू जीएसटी संग्रह 1,24,296 करोड़ रुपये और आयात से जीएसटी संग्रह 49,976 करोड़ रुपये रहा है। इसमें क्रमश: 9.2 और 12.1 फीसद की वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय के डाटा के मुताबिक यह भी पता चलता है कि सरकार की तरफ से जीएसटी संग्रह की रफ्तार भी बढी है। कुल रिफंड 24,460 करोड़ रुपये की रही है जो अगस्त, 2023 के मुकाबले 38 फीसद ज्यादा है।

अगर रिफंड को निकाल कर गणना करें तो शुद्ध जीएसटी संग्रह 1,50,501 करोड़ रुपये रहा है जो अगस्त, 2023 के मुकाबले 6.5 फीसद ज्यादा है। पिछले महीने जीएसटी 1.82 लाख करोड़ था जो रिफंड आदि के बाद 1.65 लाख करोड़ था।

यह भी पढ़ें:

सस्ता हो सकता है हवाई सफर, जेट फ्यूल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

बाजार बंद होते ही इस सरकारी बैंक पर गिरी गाज, आरबीआई ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया ₹2.68 करोड़ का जुर्माना

LIC ने भरा सरकार का खजाना! वित्त मंत्री को सौंपा ₹3,662 करोड़ का नया चेक, FY24 में दिया कुल ₹6,103.62 करोड़ डिविडेंड