Gruesome Fire Accident

Himachal : भीषण अग्निकांड से लाखों की संपत्ति स्वाहा, सर्द रात में दो परिवार हो गए बेघर 

Fire-in-Mandi

Gruesome Fire Accident

Gruesome Fire Accident : मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) के मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र की दुर्गम चौहारघाटी में देर रात को हुई भीषण आगजनी की घटना में दो परिवार बेघर (Two Families Homeless) हो गए। दोनों परिवारों के पास तन में पहने कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा। आगजनी की यह दु:खद घटना सुधार पंचायत के घटयाण गांव में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे के करीब हुई। जिस वक्त दोनों परिवारों के सभी सदस्य सोए हुए थे। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस और उपमंडल प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर 

घटना की सूचना मिलने पर पधर पुलिस और उपमंडल प्रशासन (Police and Sub-Divisional Administration) की टीम मौके पर रवाना हो गई है। वहीं पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौके पर रवाना हुए हैं। पंचायत प्रधान निशा ठाकुर (Panchayat head Nisha Thakur) ने कहा कि देर रात करीब 12 बजे उन्हें घघटयाण गांव में आगजनी की घटना की सूचना मिली। जहां दो भाईयों रूप लाल और प्रेम सिंह के 8 कमरों का मकान और रसोई घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। परिवार के किसी बजुर्ग ने मकान में लगी आग की लपटों की आवाज को सुना। मुस्तैदी बरतते हुए पूरे परिवार को मकान से बाहर निकाल सुरक्षित बचाया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई।

सडक़ सुविधा न होने से नहीं पहुंचता दमकल वाहन

गांव तक सडक़ सुविधा ना होने के कारण यहां दमकल विभाग की भी कोई मदद लोगों को नहीं मिल पाती है। घटना में लाखों रुपए के नुकसान की सूचना है। पीडि़त परिवारों (Victims' Families) के पास तन में पहने हुए कपड़ों के सिवा कुछ नहीं बचा है।

पुलिस और प्रशासन की टीम रवाना

एसडीएम पधर संजीत सिंह (SDM Padhar Sanjit Singh) ने कहा कि सुधार पंचायत के घघटयाण गांव में 2 परिवारों का मकान पूरी तरह राख होने की सूचना मिली है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएमपी पधर लोकेंद्र नेगी (DMP Padhar Lokendra Negi) ने कहा कि आग लगने के क्या कारण रहे इसकी तफ्तीश की जाएगी। बहरहाल पुलिस प्रशासन घटनास्थल को रवाना हो चुका है।

 

ये भी पढ़ें ....

पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सचिवालय में संभाला कार्यभार

ये भी पढ़ें ....

हिमाचल में मंत्रियों को बांटे विभाग, देखें किसे कौन सा मिला विभाग