haryana recruitment: हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया शुरू, एचएसएससी की बुलाई बैठक
- By Vinod --
- Wednesday, 14 Dec, 2022
Group C recruitment process begins in Haryana
सभी विभागों से 15 दिसंबर तक मांगा रिक्त पदों का ब्यौरा
जल्द घोषित होंगे संयुक्त पात्रता परीक्षा का परिणाम
Group C recruitment process begins in Haryana- (Haryana Government) हरियाणा सरकार ने (Departments) विभिन्न विभागों में (Group C) ग्रुप सी की भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालही में आयोजित की गई (Combined Eligibility Test) संयुक्त पात्रता परीक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित किया जा रहा है।
इसी बीच बुधवार को (Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal) हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी (Administration Department) प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित (Goup C) ग्रुप-सी के रिक्त पदों के मांग पत्र (Haryana Staff Selection Commission) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 15 दिसंबर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा हाल ही में आयोजित की गई संयुक्त पात्रता परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाना है।
(Administrative Secretary and Haryana Staff Selection Commission) प्रशासनिक सचिव व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के साथ (Group C) ग्रुप-सी के रिक्त पदों की मांग पर बुधवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए (Chief Sectry) मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रुप-सी के कुल पदों का तीन प्रतिशत आरक्षण का कोटा पात्र खिलाडि?ों के लिए अलग से सृजित कर आयोग को मांग पत्र भेजें।
यह कोटा कुछ चयनित विभागों नामत: (Home Department, Sports Department, School Education Department) गृह विभाग, खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मौलिक शिक्षा विभाग में होगा। बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के कुल ग्रुप-सी के पदों का आवर्तीय एवं लंबवत आरक्षण स्पष्ट किया जाए।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: