Grenade attack on Gumtala Chowki in Amritsar

अमृतसर की गुमटाला चौकी पर ग्रेनेड अटैक

Grenade attack on Gumtala Chowki in Amritsar

Grenade attack on Gumtala Chowki in Amritsar

Grenade attack on Gumtala Chowki in Amritsar- अमृतसर। अमृतसर के गुमटाला चौकी के पास गुरुवार को एक धमाका हुआ। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।  

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतसर के पुलिस स्टेशनों को आतंकवादी गतिविधियों के जरिए निशाना बनाया गया था। इन हमलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिस स्टेशनों के बाहर तिरपाल लगाने की व्यवस्था की थी, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। लेकिन गुरुवार को गुमटाला पुलिस चौकी को निशाना बनाकर एक और विस्फोट किया गया।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इससे पहले, प‍िछले साल 17 दिसंबर की सुबह अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया था। हालांकि, इस धमाके में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। अमृतसर पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके की यह घटना 17 दिसंबर तड़के 3 बजे की थी। धमाके के समय थाने में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था।

स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया था कि रात में करीब 3.15 बजे बड़े ही तेज धमाके की आवाज आई। धमाका इतनी तेज था कि इसे सुनकर सारे लोग घबरा गए। धमाका जबरदस्त था। लेकिन शुरुआत में यह नहीं पता चल सका कि यह बम जैसी आवाज कहां से आई। उसके बाद लोग अपने-अपने घर चले गए। लेकिन, लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद किसी व्यक्ति ने कहा कि इस्लामाबाद थाने में हमला हो रहा है। तो हम लोगों ने कहा कि यह हमला जैसा तो नहीं लग रहा है क्योंकि आवाज कुछ समय के लिए आई, फिर बंद हो गई। फिर हम लोगों को लगा कि कहीं बम तो नहीं फटा है। हम लोगों को अभी तक नहीं पता है कि यह हमला क्यों हुआ।

एक माह में आठ थानों पर हुए हमले 

26 नवंबर:  अमृतसर में ही छह महीने से बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हैंड ग्रेनेड से धमाका किया गया।

2 दिसंबर: नवांशहर में काठगढ़ पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया है, लेकिन फटा नहीं।

4 दिसंबर: मजीठा थाने में रात को जोरदधार धमाका हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

12 दिसंबर: बटाला के थाना घनिए के बांगर के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका गया, लेकिन फटा नहीं।

17 दिसंबर: अमृतसर में रिहायशी इलाके इस्लामाबाद में पुलिस थाने में सुबह 3.10 बेज धमाका।

19 दिसंबर: रात आठ बजे गुरदासपुर के गांव बख्शीवाल में 20 दिन पहले ही बंद की गई पुलिस चौकी में धमाका हो गया।

20 दिसंबर : देर रात को गुरदासपुर के गांव वडाला के बांगर में बंद पुलिस चौकी में धमाका हुआ।