Toll Plaza Daroga Video- टोल मांगने पर दरोगा ने दिखाई दबंगई; कई वाहनों को फ्री में निकाला, कर्मियों से मारपीट

टोल प्लाजा पर दरोगा की दबंगई; टोल मांगने पर भड़का तो कई वाहनों को फ्री में निकाला, कर्मियों से मारपीट और धक्कामुक्की की

Greater Noida Toll Plaza Daroga Assault Toll Workers Video Viral

Greater Noida Toll Plaza Daroga Assault Toll Workers Video Viral

Toll Plaza Daroga Video: देश के भिन्न-भिन्न टोल प्लाजों पर अक्सर लोगों और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद देखने को मिलता है और इस बीच कई बार दे दनादन मारपीट भी हो जाती है। टोल पर मारपीट के मामलों के कई वीडियो भी आपने देखे ही होंगे। वहीं अभी भी टोल प्लाजों पर मारपीट और गुंडागर्दी का आलम थम नहीं रहा है।

इसी कड़ी में अब एक ताजी घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आई है। जहां दादरी क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर बूथ कर्मचारियों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट और धक्कामुक्की की। दरोगा का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और जमकर वायरल हो रहा है।

दरोगा ने बिना टोल टैक्स के कई वाहनों को फ्री में निकाला

बताया जाता है कि, टोल प्लाजे से गुजरते वक्त इस दरोगा से टोल टैक्स भरने की मांग की गई थी। लेकिन टोल टैक्स मांगने पर दरोगा भड़क गया और आगबबूला होकर गाड़ी से उतरा। जिसके बाद दरोगा ने जबरन टोल बूम को हटा दिया और कई वाहनों को फ्री में निकलने का मौका दिया। दरोगा जब टोल से फ्री में वाहनों को निकाल रहा था तो इस बीच टोल कर्मियों ने इसका विरोध किया।

टोल कर्मी जब वाहनों को रोकने के लिए वापस बूम लगाने लगे तो इस दौरान दरोगा ने एक कर्मी के साथ धक्कामुक्की की और एक अन्य कर्मी के साथ मारपीट की. उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस तरह टोल प्लाज़ा पर काफी देर तक बवाल मचा रहा। बताया जा रहा है कि, इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

लोगों ने कहा- पुलिस ही दबंगई और गुंडागर्दी कर रही

दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस खुलेआम गुंडई कर रही है. जब पुलिस ही दबंगई और गुंडागर्दी करेगी तो कैसे चलेगा। लोगों ने कहा कि दरोगा ने सिर्फ़ इसलिए बिना टोल टैक्स भरे ही कई गाड़ियों को क्रॉस करा दिया क्योंकि उससे टोल मांगा गया था। यही नहीं उसने जिस तरह टोल कर्मी के साथ मारपीट की। यह बेहद निंदनीय है।