अयोध्या के स्कूल में बड़ी लापरवाही, झूला टूटने से कक्षा दो के छात्र की गई जान; दो गंभीर रूप से घायल
अयोध्या के स्कूल में बड़ी लापरवाही, झूला टूटने से कक्षा दो के छात्र की गई जान; दो गंभीर रूप से घाय
अयोध्या में शुक्रवार को पिलर सहित झूला टूटकर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसे में 2 और स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। घायल छात्रों का हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है।
हादसा पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के जहीर गंज स्थित आर एन शिक्षण संस्थान का है।सूत्रों के मुताबिक, झूला पुराना व मानक विहीन था। मृतक अमर वर्मा क्लास-1 का छात्र था। स्कूल में लंच की छुट्टी होने पर छात्र झूला झूल रहे थे। इस दौरान झूले का पिलर टूटकर अमर के ऊपर गिर गया।
पैरेंट्स का कहना है कि झूला पुराना और मानक विहीन था।घायल दो छात्रों में एक का नाम संजय वर्मा (10) है। दूसरे घायल छात्र को उसके घर के लोग लेकर चिकित्सालय गए हैं। घटना के समय 3 ही बच्चे झूला झूलने गए थे, जबकि मैदान में करीब सौ बच्चे खेल रहे थे।
सीओ अयोध्या राजेश तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण कियाl उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा हम यह पता करेंगे कि स्कूल की व्यवस्था मानक के अनुसार है या नहींl इसके बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगीl फिलहाल दोनों घायल बच्चों का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा हैl