YSR Cheyutha Scheme: कुप्पम में "वाईएसआर चेयुता" योजना आर्थिक सहायता दी।

YSR Cheyutha Scheme: कुप्पम में "वाईएसआर चेयुता" योजना आर्थिक सहायता दी।

YSR Cheyutha Scheme

YSR Cheyutha Scheme: कुप्पम में "वाईएसआर चेयुता" योजना आर्थिक सहायता दी।

( अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी )


अमरावती  :: (आंध्र प्रदेश) YSR Cheyutha Scheme: प्रदेश के  चित्तूर जिला में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उक्त जिले के कुप्पम विधानसभा क्षेत्र  में " वाईएसआर चेयुता" नामक आर्थिक सहायता कोष के कार्यक्रम में भाग लिया।  राज्य भर में 26,39,703 महिला माताएं व बहनों को 4,949.44 करोड़ रुपये का वितरण।  कुल तीसरे चरण के साथ मिलाकर आज प्रदान दिया गया ,  मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि अब तक कुल गरीब तबके लोगों को 14,110.62 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं.

विदित हो यह विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की जन्म गृह नगर विधानसभा क्षेत्र है जो यहां से लगातार 30 वर्षों से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन पिछले स्थानी चुनाव में हर जगह से हार चुके हैं जिला परिषद पंचायत से भी यहां से हार चुके हैं अब यहां पर वाईएसआर पार्टी का गढ़ बन गया और लाखों की तादाद में पहुंचे लोगों ने चंद्रबाबू की गलतियों को और उनके राजनीति स्वार्थ तत्व और गरीबों के हित ही कह लाकर खुले मंच पर अनेक महिलाएं भाषण दिया और बताया कि उनके कार्यकाल में जितनी घोषणाएं हुई है उस घोषणा में से मात्र 25% ही हमें सहयोग मिला है 

विदित हो इस क्षेत्र से हमेशा चंद्रबाबू नायडू के विरोधी प्रत्याशी पेडिरेड्डी रामाचंद्र रेड्डी एवं उनके पुत्र मिथुन रेड्डी प्रतिनिधित्व किया लेकिन कुप्पम में चंद्रबाबू नायडू को विगत चुनाव में हार की मुंह खानी पड़ी जिसके चलते वाईएसआर पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाकर कार्यकर्ताओं को शासन द्वारा प्रदान की जा रही नवरत्न आलू योजना को भरपूर प्रदान करने की योजना बनाई और जो सपली कृत रहा जगन भी इसी बात से कहा किचन के हित में जनता के हित में जब तक सरकार काम करेगी तो उसे कभी भी इसी तरह प्रशंसा मिलता है आगे कहा कि चंद्रबाबू नायडू राहत राशि और महिलाओं को दी जाने वाली योजनाओं को घोषणा तो करोड़ों में किया बांटा गया मात्र 25% यह घोर अन्याय ही नहीं इस पर काग ने भी प्रश्न चिन्ह लगाया था किंतु उसका हिसाब आजतक वालों का के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए कहा ।