डेढ़ साल की बच्ची से रेप में पुलिस ने किया दादा को अरेस्ट, बेटे ने दुष्कर्म करते हुए पकड़ा
- By Vinod --
- Wednesday, 08 Feb, 2023
Grandfather raped the girl
Grandfather raped the girl- गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में डेढ़ साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई है। जिस पर आरोप है, वो बच्ची का 59 वर्षीय सगा दादा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को वारदात के 16 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जा रहा है।
लोनी बॉर्डर क्षेत्र के नाईपुरा निवासी एक व्यक्ति जोमेटो में डिलीवरी बॉय है। बुधवार को वो अपनी बच्ची के साथ थाने पर आया। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात डेढ़ साल की बेटी अपने दादा के कमरे में मौजूद थी। जब वो उस कमरे में पहुंचा तो दादा अपनी पोती से दुष्कर्म कर रहा था। व्यक्ति ने अपने पिता को ऐसा करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसे लेकर दोनों में खूब कहासुनी और लड़ाई हुई। आखिरकार जब बात स्वाभिमान की आई तो पीड़ित युवक अपनी बेटी को लेकर थाने पर आया और रेप की एफआईआर दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गईं।
लोनी क्षेत्र के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी 59 वर्षीय संतोष को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो ऑटो चलाता है। उसे कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
यह भी देखें: Viral News: ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म, पढ़ें पूरी खबर