श्री श्याम फागुन महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य संकीर्तन आयोजित

Grand Sankirtan organized on the occasion of Shri Shyam Phagun Festival
रतिय,8 मार्च: Grand Sankirtan organized on the occasion of Shri Shyam Phagun Festival: श्री श्याम युवा मित्र मंडल द्वारा श्री लखदातार श्याम परिवार सोसाइटी व श्री बांके बिहारी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में "श्री श्याम फागुन महोत्सव" के उपलक्ष्य में भव्य संकीर्तन का आयोजन अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात्रि को किया गया। 9वें दिन के संकीर्तन का शुभारंभ लखदातार परिवार के वरिष्ठ सदस्य हर्ष गोयल ने दीप प्रज्वलित करके किया। दीप प्रज्वलित की रस्म अदा होने के बाद युवा मित्र मंडल के सदस्य अनमोल सरदाना ने श्री गणेश वंदना से संकीर्तन की शुरुआत की। रतिया की भजन गायिका उर्मिला सोनी ने ' कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है..', ' खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज..', 'जलती रहे खाटू वाले तेरी ज्योत..', 'भर दे रे श्याम झोली भर दे...' आदि भजनों के माध्यम से शहर में खाटू धाम जैसा माहौल बना दिया। मंडल की ओर से मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया गया। रात्रि 10.00 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ बड़े हर्षोल्लास भरे माहौल में संकीर्तन का समापन हुआ। भजन गायिका उर्मिला सोनी को मंडल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में मंडलाध्यक्ष जतिन गर्ग ने अपने द्वारा लिखित भजन के माध्यम से सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने 10 मार्च ग्यारस की रात्रि को लखदातार परिवार के वरिष्ठ सदस्य आशु गर्ग की तरफ से होने वाले भव्य संकीर्तन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर श्री श्याम युवा मित्र मंडल,लखदातार श्याम परिवार व श्री बांके बिहारी महिला मंडल के तमाम सदस्यों सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।