श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
वर्ष भर देश में होगें अनेकों आयोजन, किया जायेगा धर्म का प्रचार-प्रसार- राकेश जैन
यमुनानगर, 4 अप्रैल (आर. के. जैन):
धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन जैन स्थानक मॉडल टाऊन में किया गया, जिसमें गुरु सुदर्शन जी महाराज का जन्म शाताब्दी वर्ष पर देश भर में मनायो जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में स्थानीय जैन स्थानक मॉडल टाऊन के द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाल कर शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात अखण्ड जाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानक प्रधान राकेश जैन ने की तथा संचालन महामंत्री संदीप जैन ने किया। राकेश जैन ने बताया कि संघ शास्ता शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज का जन्म शताब्दी वर्ष बहुत ही श्रद्धा, भक्ति और जप-तप के साथ पूरे वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुदेव का अंतिम चातुर्मास काशी नगरी की पावन धरा पर हुआ था। उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे वर्ष भर प्रभातफेरी, सामायिक व अखंड जाप, आयम्बिल तप अराधना, अठाई व तेले की तप अराधना, एकासप तप अराधना, आजीवनशील व्रत का नियम, प्रतिकृमण, 12 व्रत ग्रहण करना, रक्तदान शिविर, मैडिकल कैम्प, परिवारों को शाकाहारी बनाना, गुरुमहाराज की जीवनी पर आधारित परीक्षा का आयोजन, ऑनलाईन प्रकृतिक भाषा सिखाना, लोगों को कुव्यसन रहित बनाना, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोजगार दिलाना आदि कार्य किये जाते रहेगें। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
शोभायात्रा निकालते तथा पाठ का जाप करते श्रद्धालु.................(आर. के. जैन)