पंचकुला में 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज ,मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया शुभारंभ
BREAKING

पंचकुला में 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज ,मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया शुभारंभ

Haryana Spring Festival

Haryana Spring Festival

पंचकूला, 4 मार्च - Haryana Spring Festival: बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही पंचकूला में आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल(35th Spring Festival) की शुरुआत हुई। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में विधिवत रूप से स्प्रिंग फेस्टिवल का शुभारंभ(the beginning of the spring festival) किया। इस अवसर पर श्री कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है। 

उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि इस बार आगंतुकों को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेज़र शो इत्यादि देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है।

Haryana Spring Festival

मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में फरीदाबाद में सुरजकुंड मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोग आए। इस प्रकार के मेले और फेस्टिवल समाज के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। 

मुख्य अतिथि ने विभिन्न स्टॉल का किया दौरा, कलाकरों और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ पूरे टाउन पार्क का दौरा किया और फूलों की किस्मों, ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन, सब्जी की नकाशी सहित विभिन्न स्टॉल पर जाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। बठिंडा से आई खिलाड़ियों की एक टीम ने हैरतंगेज करतब दिखाए। मुख्य सचिव ने टीम के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी बहादुरी के लिए प्रसंशा की। खिलाड़ियों ने मुख्य सचिव का आभार जताया। 

Haryana Spring Festival

इस बार आए 1500 से ज्यादा प्रतिभागी, हॉट एयर बैलून सहित कई ख़ास इंतजाम

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि एचएसवीपी द्वारा 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल का पिछले वर्ष के मुकाबले और भी भव्य आयोजन किया है। इस बार 1500 से ज्यादा स्कूल, संस्थान और संगठन भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, डुएट डांस, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और कुछ का आयोजन रविवार के दिन भी होगा। सायं काल में ओपन एयर थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महावीर गुड्डू सहित अन्य कलाकार का जादू बिखरेगा। इसके अलावा, पहली बार हॉट एयर बैलून और आईटीबीपी बैंड भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं।

Haryana Spring Festival

इस अवसर पर एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता श्री हरिदत्त शर्मा और श्री संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा और आदित्य शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री अशोक राणा, श्री एनके पायल, निधि भारद्वाज के अलावा संजय आहूजा, डीपी सिंघल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे ।

यह पढ़ें:

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; IAS शांतनु शर्मा कैथल के DC बने, यहां देखें ट्रांसफर्स ऑर्डर

हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; ADG से लेकर IG-DIG तक फेरबदल, अब संजय कुमार पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर

हरियाणा सरकार ने अध्यापकों को प्रोमोशन दे किये तबादले, देखिये पूरी लिस्ट