Governor unveils the statue of Lieutenant General Daulat Singh
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Himachal : राज्यपाल ने लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

Governor-Himachal-Pradesh

Governor unveils the statue of Lieutenant General Daulat Singh

Governor unveils the statue of Lieutenant General Daulat Singh : शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के एतिहासिक रिज के दौलत सिंह पार्क में पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सेना के वीरों का राष्ट्र के प्रति समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह ने अपनी दूरदर्शिता और बेहतर रणनीति से सेना का कुशलता से नेतृत्व किया।

जीओसी-इन-सी आर्ट ट्रैक एस.एस. महल, लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह के पुत्र सुरेंद्र दौलत, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री, सेना एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें....

हिमाचल में फिर लैंडस्लाइड; किन्नौर में ब्लॉक हुआ NH-5, घंटों थमे रहे गाड़ियों के पहिए

 

ये भी पढ़ें....

Himachal : भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत राज्य में विकास के प्रतिमानों में बदलाव की आवश्यकता: मुख्यमंत्री