Governor unveils the statue of Lieutenant General Daulat Singh
BREAKING

Himachal : राज्यपाल ने लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

Governor-Himachal-Pradesh

Governor unveils the statue of Lieutenant General Daulat Singh

Governor unveils the statue of Lieutenant General Daulat Singh : शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के एतिहासिक रिज के दौलत सिंह पार्क में पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सेना के वीरों का राष्ट्र के प्रति समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह ने अपनी दूरदर्शिता और बेहतर रणनीति से सेना का कुशलता से नेतृत्व किया।

जीओसी-इन-सी आर्ट ट्रैक एस.एस. महल, लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह के पुत्र सुरेंद्र दौलत, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री, सेना एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें....

हिमाचल में फिर लैंडस्लाइड; किन्नौर में ब्लॉक हुआ NH-5, घंटों थमे रहे गाड़ियों के पहिए

 

ये भी पढ़ें....

Himachal : भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत राज्य में विकास के प्रतिमानों में बदलाव की आवश्यकता: मुख्यमंत्री