Governor Shiv Pratap Shukla sent relief material for Kullu

Himachal : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कुल्लू के लिए भेजी राहत सामग्री, राजभवन से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

Governor-Shiv-Pratap-Shukla

Governor Shiv Pratap Shukla sent relief material for Kullu, flagged off vehicles from Raj Bhavan

Governor Shiv Pratap Shukla sent relief material for Kullu: शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज भवन से कुल्लू जिला के लिए राहत सामग्री के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में स्वच्छता किट, तिरपाल, किचन सेट और कंबल इत्यादि शामिल हैं।  

इस अवसर पर शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि बीते वर्ष बारिश से हुए भारी नुकसान के कारण इस वर्ष हर स्तर पर पूरी तैयारी, सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा भी उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ऐसी संभावित स्थिति में लोगों को तुंरत राहत उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में राज्य रेड क्रॉस ने विभिन्न जिलों में राहत के तौर पर 3438 स्वच्छता किट, 1189 कंबल, 2057 तिरपाल, 2085 किचन सेट और 36 फैमिली टेंट उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राहत सामग्री सर्वप्रथम कुल्लू भेजी गई है और इसी तरह अन्य जिलों में भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

शिव प्रताप शुक्ल ने अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के लोग बरसात के इस मौसम के दौरान सतर्क रहें। उन्होंने पर्यटकों से भी नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटक स्थानीय प्रशासन को अपनी यात्रा की जानकारी जरूर दें। राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी इस मौके पर उपस्थित थेे।

 

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में उप-चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित

 

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : कृषि विभाग अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित, सीएम ने की सराहना