Governor presented books to the students
BREAKING

Governor presented books to the students / राज्यपाल ने विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तकें की भेंट 

Himachal-Governor-&-Student

Governor presented books to the students

Governor presented books to the students : शिमला। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज शिमला के समीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बियोलिया (Government Senior Secondary School Beolia) का दौरा किया और विद्यार्थियों से संवाद किया। राज्यपाल ने उन्हें अच्छी आदतें अपनाने और ज्ञानवर्धक पुस्तकें (Enlightenment Books) पढऩे की शिक्षा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को किताबों का अध्ययन करने तथा ज्ञान अर्जित कर उसे दूसरों के साथ साझा करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें उनकी सच्ची मित्र (Books are their true friends) होती हैं, जो उन्हें जीवन में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने कहा कि हमें पुस्तकों से देश और दुनिया के बारे में सभी तरह की जानकारी मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को महान हस्तियों की जीवनी (Biography of great personalities) पढक़र उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि पुस्तकें पढऩे से हमें और अधिक पुस्तकें पढऩे की रुचि जागृत होती है।

राज्यपाल (Governor) ने विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तकें (Books on the life of great men) भी भेंट की और उन्हें पढऩे के उपरांत पत्रों के माध्यम से अपने अनुभव उनके साथ साझा करने को कहा। इसके उपरांत, राज्यपाल ने शिक्षकों के साथ बैठक की (Governor holds meeting with teachers) और उन्हें बच्चों को किताबें पढऩे के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि छात्रों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा अन्य पुस्तकें भी उपलब्ध करवाएं ताकि उनमें पढऩे की भावना विकसित हो। इस अवसर पर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बियोलिया की प्रधानाचार्या निशा भलूनी (Principal Nisha Bhaluni) ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें...