Governor of HP Shiv Pratap Shukla says that there should be no place for illegal drug trade

ऊना में राज्यपाल ने कहा- नशे के अवैध धंधे के लिए नहीं होना चाहिए कोई स्‍थान,की विकास कार्यों की समीक्षा

Governor of HP Shiv Pratap Shukla says that there should be no place for illegal drug trade

Governor of HP Shiv Pratap Shukla says that there should be no place for illegal drug trade

ऊना न्यूज:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि देवभूमि में नशे के अवैध धंधे के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। नशे के खिलाफ पूरे समाज को मिलकर कार्य करना है क्यों नशे का समाज पर वितरीत प्रभाव पड़ता है। रसायन खेती से जमीन बंजार हो रही है और जो अन्न पैदा हो रहा है वह स्वास्थ्य की दृष्टि से नुकसानदायक है।

गुणात्मकता का भी रखना चाहिए ध्‍यान

रविवार को ऊना के जिला परिषद सभागार के में जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय प्रायोजित व जिला स्तरीय की योजनाओं की समीक्षा करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जिला स्तर पर जो अधिकारी केंद्रीय व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओें को कार्यान्वित कर रहे हैं उनके कार्यों से प्रदेश सरकार को श्रेय मिलता है। इसलिए उन्हें न केवल निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करना चाहिए बल्कि उसमें गुणात्मकता का भी ध्यान रखना चाहिए।

लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करना जरूरी

इसके साथ-साथ लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने का दायित्व भी उनका है। इसलिए सभी अधिकारी इन योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए मुख्य आधार हैं। शुक्ल ने कहा कि योजनाओं को कार्यान्वित करने से पहले अधिकारी स्वयं इन योजनाओें से संतुष्ट होने चाहिए तभी वे समर्पण से कार्य कर सकते हैं। 

इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिले के कई विभागों का कार्य काफी संतोषजनक है। कार्य के प्रति अधिकारियों में उत्साह नजर आना चाहिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओें के लिए स्वीकृत राशि का ठीक से उपयोग करने और काम की गुणवत्ता पर खास ध्यान देना चाहिए।

बल्क ड्रग पार्क की स्थिति की ली जानकारी

राज्यपाल ने हरोली के पोलियां बीत में 1923 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बल्क ड्रग पार्क की स्थिति की जानकारी ली। इस परियोजना के तहत पानी की निविदा की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। ताकि निर्धारित समयावधि में इसे पूरा किया जा सके। इसमें सक्रिय दवा सामग्री तैयार की जाएगी।

उद्योगों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कैमिकल लिमिटेड (एच.पी.सी.एल) द्वारा जीतपुर मेड़ी में बनने वाले फर्स्ट जनरेशन एथिनल प्लांट का कार्य, मातृ एवं शीशु उपचार केंद्र, पी.जी.आई. सैटेलाईट सेंटर, हरोली के सलोह में बन रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय, क्रिटिकल केयर यूनिट, नेशनल कैरियर सेंटर फॉर डिफरैंटली एबल्ड चाइल्ड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा की तथा सभी कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग को मोटे अनाज को लेकर लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

कृषि विभाग को मोटे अनाज को लेकर भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस वर्ष को ‘मीलट इयर’ के रूप में मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे ‘श्री अन्न’ का नाम दिया है। विभाग को चाहिए कि वे किसानों को इसके लाभ के बारे में जागरूक करें।