पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करेंगे राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय
पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करेंगे राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह का इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा आयोजन*
पंचकूला जून 11: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्थानीय इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कल 12 जून को साढ़े 10 बजे से होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल एवं प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद श्री बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री जान चंद गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि सांसद रतनलाल कटारिया की गरिमामयी उपस्थिति होगी।
समारोह की पूर्व संध्या पर इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए समारोह की जानकारी देते हुए महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्यपाल 550 बच्चों को पुरस्कार वितरित करेंगे। परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेशभर के 1 लाख 37 हजार बच्चों ने प्रतिभागिता की। जिला स्तर और मंडल स्तर पर प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों ने विभिन्न आयु वर्गो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत की। विजेता बच्चों को राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पुरस्कृत करेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चें अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।