Governor accepted the resignation of Media Secretary Amit Arya
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

राज्यपाल ने मीडिया सचिव अमित आर्य का इस्तीफा किया मंजूर 

Governor accepted the resignation of Media Secretary Amit Arya

Governor accepted the resignation of Media Secretary Amit Arya

Governor accepted the resignation of Media Secretary Amit Arya- चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल द्वारा आज मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे अमित आर्य का इस्तीफा मंजूर किया गया। मीडिया एडवाइजर के तौर पर अभी तक का उनका सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। अमित आर्य लगातार करीब नौ वर्षों तक इस पद पर बने रहे। अक्तूबर 2014 में भाजपा जब पहली बार सत्ता में आई तो सबसे पहले मुख्यमंत्री मीडिया एडवाइजर के तौर पर अमित आर्य की नियुक्ति की थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे अमित आर्य कई बड़े चैनलों में अहम पदों पर रह चुके हैं। जब राजीव जैन को सीएम का मीडिया एडवाइजर बनाया गया तो अमित आर्य नयी दिल्ली का जिम्मा सौंपा गया। कुछ माह पूर्व उन्हें फिर से चंडीगढ़ शिफ्ट किया गया था।  उनसे पहले मीडिया एडवाइजर रहने का रिकार्ड पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के मीडिया सलाहकार रहे सुंदर पाल सिंह के नाम था।