Rupay Debit Cards और UPI के लिए सरकार का अहम ऐलान, जानिए क्या है ये प्लान
Incentive for Rupay Debit Cards and UPI
Incentive for Rupay Debit Cards and UPI: मोदी सरकार ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन(online transaction) को बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब रुपे डेबिट कार्ड(Rupay Debit Cards) और कम वैल्यू के भीम-यूपीआई लेनदेन(BHIM-UPI Transaction) पर इंसेटिव देने की घोषणा की है। इससे एक समान्य यूजर से लेकर व्यापारी तक को फायदा(incentive) मिलेगा। बता दें, केंद्र सरकार ने इसके लिए 2,600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।
पीएम की अध्यक्षता में लिया गया फैसला / Decision taken under the chairmanship of PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ये प्रोत्साहन रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई के इस्तेमाल पर दिए जाएंगे।
योजना के तहत बैंकों को चालू वित्त वर्ष में RuPay और UPI का उपयोग करके पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। पिछले साल अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में घोषित डिजिटल पेमेंट्स के लिए वित्तीय सहायता जारी रखने की सरकार की मंशा की घोषणा की थी, जिसमें पेमेंट्स प्लेटफार्मों के उपयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने और उनके लिए एक बेहतर माहौल बनाने को कहा गया था।
782.9 करोड़ बार डिजिटल ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड / Record of digital transaction 782.9 million times
यह योजना UPI लाइट और UPI123PAY को आसान और यूजर्स के अनुकूल डिजिटल भुगतान को करने और उसे बढ़ावा देने का काम करेगी। UPI ने दिसंबर 2022 के महीने में 12.82 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के साथ 782.9 करोड़ बार डिजिटल ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड हासिल किया है।
कैबिनेट ने 3 नई सहकारी समितियों की स्थापना को मंजूरी दी / Cabinet approves setting up of 3 new cooperative societies
कैबिनेट ने निर्यात, जैविक उत्पादों और बीजों को बढ़ावा देने के लिए तीन नई सहकारी समितियों की स्थापना की योजना को भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने नेशनल एक्सपोर्ट सोसाइटी, नेशनल कोऑपरेटिव सोसाइटी फॉर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स और नेशनल लेवल मल्टी-स्टेट सीड कोऑपरेटिव सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी दी है।
यह पढ़ें:
करेंसी नोट पर लिखने से क्या वे अमान्य हो जाते हैं, जानिए क्या है RBI का नियम
R S Sodhi का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा, जयन मेहता को अंतरिम कमान
जमीनी स्तर पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए किए सभी प्रयास: निर्मला सीतारमण