Government's focus is on education and agriculture development

हरियाणा: शिक्षा व कृषि विकास पर है सरकार का फोकस : दुष्यन्त

Government's focus is on education and agriculture development

Government's focus is on education and agriculture development

दीनबन्धु छोटूराम की सोच को सार्थक कर रही है प्रदेश सरकार

Government's focus is on education and agriculture development- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) दीनबन्धु सर छोटूराम व राजा नाहर सिंह की सोच को मूर्त रूप देते हुए जनसेवा की भावना से कार्य कर रही है। आज राज्य में शिक्षा व कृषि को आगे ले जाने की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री आज रेवाड़ी शहर में नवनिर्मित जाट धर्मशाला (Jat Dharamshala) के शुभारम्भ समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) ने दीनबन्धु सर छोटूराम व महाराजा नाहर सिंह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जाट धर्मशाला के उद्घाटन पर समाज के सभी वर्गों को बधाई दी और कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु यह धर्मशाला भाईचारे की मिसाल बनेगी।

उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि आज राज्य सरकार (State Government) शिक्षा पर फ़ोकस रखते हुए किसानों को भी तकनीकी रूप से सक्षम करने में भागीदारी निभा रही है।

उन्होंने सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय की भावना के साथ परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को सरकार (Haryana Government) की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करते हुए पीपीपी से जुड़े जरूरतमंद व पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। आज ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। सकारात्मक परिवर्तन के साथ सरकार जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ पहुंचा रही है।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में HCS अधिकारियों का तबादला; IAS भी बदले, खेमका को अब यह विभाग, पूरी लिस्ट देखें