आईएमटी खरखौदा के प्लाटों की नीलामी में हंगामें की जांच करवाएगी सरकार
आईएमटी खरखौदा के प्लाटों की नीलामी में हंगामें की जांच करवाएगी सरकार
चंडीगढ़, 28 जनवरी। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने कहा है कि आईएमटी खरखौदा में औद्योगिक प्लॉटों की ई-नीलामी के मामले में विघ्न डालने वाले लोगों को दंडित किया जाएगा,इस प्रकरण की जांच के लिए इंडस्ट्रीज के चीफ को-ओर्डिनेटर एवं एस्टेट के एचओडी सुनील शर्मा को निर्देश दिए गए हैं।
गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में निवेश की बढ़ती मांग को पूरा करने तथा औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए एचएसआईआईडीसी ने 450 वर्गमीटर श्रेणी में आईएमटी खरखौदा के औद्योगिक प्लॉटों की ई-नीलामी 27 जनवरी 2022 को पारदर्शी माध्यम से शुरू की गई थी परंतु कुछ असामाजिक तत्वों ने गलत आशय से अनुचित ढंग से उच्च बोलियां लगा कर ई-नीलामी प्रणाली की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जिससे हरियाणा में बड़ी संख्या में निवेश करने के इच्छुक लोग बोली प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह गए।