Deploy Retired Teachers: हरियाणा के स्कूलों में सेवानिवृत्त अध्यापकों को तैनात करेगी सरकार
Deploy Retired Teachers
शिक्षा निदेशालय ने प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को भेजा
जिला स्तर पर बनेंगे पैनल, स्कूल प्राचार्य करेंगे भुगतान
चंडीगढ़। Deploy Retired Teachers: हरियाणा सरकार ने स्कूलों में अध्यापकों की संख्या को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त अध्यापकों(retired teachers) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को शिक्षा निदेशालय(directorate of education) ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेज दिया है। माना जा रहा है कि आगामी सत्र शुरू होने से पहले सेवानिवृत्त अध्यापकों की नियुक्तियां(appointments of retired teachers) हो जाएंगी। इसके लिए जिला स्तर पर सेवानिवृत्त अध्यापकों के पैनल तैयार किए जाएंगे। स्कूल प्राचार्य अपनी जरूरत के अनुसार इस पैनल में शामिल शिक्षकों(empaneled teachers) को ही बुलाएंगे। प्रोजैक्ट रिपोर्ट में बकायदा भुगतान के नियम भी तय किए गए हैं।
जो शिक्षक जितनी कक्षाओं में जितना पढ़ाएंगे, उन्हें उसके हिसाब से तय भुगतान भी प्राचार्य स्तर पर ही कर दिया जाएगा। इस नीति के आने के साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम(Haryana Skill Employment Corporation) सेवानिवृत्त शिक्षक या शिक्षक बनने की कतार में शामिल युवाओं का साक्षात्कार लेकर विषयानुसार पैनल तैयार करेंगे।
सरकार द्वारा हाल ही में दो हाई और 179 मिडिल स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समायोजित कर लिया है। इसके बाद 4445 प्राइमरी स्कूलों को भी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में समायोजित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। स्कूलों के समायोजन के बाद फौरी तौर पर 4500 शिक्षकों की कमी दूर होगी। क्योंकि 4455 प्राइमरी, दो हाई और 179 मिडिल स्कूलों के मुख्याध्यापक अभी तक शिक्षण कार्य की बजाय सिर्फ प्रशासनिक कार्य ही करते थे। अब यह सभी अपने स्कूल में शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाएंगे। सहायक शिक्षा निदेशक महावीर प्रसाद के अनुसार यह प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही अध्यापकों की सेवाएं ली जाएंगी।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: