Haryana : सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी : जयप्रकाश दलाल
Government will buy each grain of the crop
Government will buy each grain of the crop : चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि राज्य में इस वर्ष 90 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन होने की संभावना है और अब तक 17.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से 13,97,516 मीट्रिक टन सरकार ने खरीद ली है। वही 1.12 करोड़ मिट्रिक टन सरसों की आवक हुई उसमें से 95,847 मीट्रिक टन खरीद की जा चुकी है। कृषि मंत्री वीरवार को यहां अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की जल्द ही गिरदावरी करवा कर मई के महीने में मुआवजा किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा।
किसानों को पारदर्शी तरीके से समय पर मुआवजा देगी सरकार
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पारदर्शी तरीके से समय पर मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान हितैषी है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार किसानों के साथ खड़ी है और सदैव किसान हित में ही निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल की चमक कम हो गई है और गेहूं दाना 6 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया है। इस बारे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बदरंग और टूटे व सिकुडे गेहूं पर वैल्यू कट वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार से कोई फैसला नहीं आता, तब तक प्रदेश सरकार वैल्यू कट की रकम वहन करेगी। सरकार किसानों से गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी और किसानों को पूरा एमएसपी दिया जाएगा।
सरकारी अधिकारी कर रहे मंडियों का दौरा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि कुछ मंडियों से तोल में गड़बड़ी की शिकायतें उनके संज्ञान में आई है। सरकारी अधिकारी मंडियों का दौरा कर रहे हैं और उनको इस बारे मिली शिकायतों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के सार्थक परिणाम आ रहे हैं। इसके माध्यम से लोगों से सीधा संवाद कायम होने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो रहा है। इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ...
पंचकूला में फटा कोरोना बम, 135 संक्रमित मिले
ये भी पढ़ें ...
Haryana : प्रदेश के 135 महाग्रामों में होगा फिरनी का नवनिर्माण: मनोहरलाल