सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट अग्निकांड पीडि़त दुकानदारों को उचित मुआवजा दे सरकार-कुलजीत रंधावा
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट अग्निकांड पीडि़त दुकानदारों को उचित मुआवजा दे सरकार-कुलजीत रंधावा

सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट अग्निकांड पीडि़त दुकानदारों को उचित मुआवजा दे सरकार-कुलजीत रंधावा

सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट अग्निकांड पीडि़त दुकानदारों को उचित मुआवजा दे सरकार-कुलजीत रंधावा

50-50 लाख और पक्की दुकानें बनाकर दे सरकार-सुरेंद्र राठी

पंचकूला। सेक्टर 9 की मार्केट में जो भयंकर आग से नष्ट हुई दुकानों का पुनर्निर्माण का कार्य सरकार को जल्द से जल्द शुरू करवाना चाहिए। डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा ने रविवार को व्यापारियों से मुलाकात की और कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने 25000 रुपये मुआवजे की घोषणा करके व्यापारियों के जले पर मिर्च डालने का काम किया है। रंधावा ने कहा कि मेरे इलाके में एक झुग्गी में आग लग गई थी, वहां भी मैंने 65000 रुपये मुआवजा दिया, यहां तो लोगों का लाखों का सामान जल गया है। सरकार को जल्द से जल्द व्यापारियों के पक्ष में कदम उठाने चाहिए। आम आदमी पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी है। इस मौके पर जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि यहां पर सरकार इस मार्किट के लिए पक्की दुकानें बनाकर व्यापारियों को दे और व्यापारियों के माल का जो नुकसान हुआ है, वह भी सरकार पूरा करें, क्योंकि व्यापारी सरकार को एक अच्छा खासा टैक्स देते हैं। जनता के जान और माल की रक्षा करना सरकार का नैतिक धर्म है। सरकार से गुजारिश है कि इतने बड़े हादसे की जांच फारेंसिक टीम से की जाए। इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी व्यापारियों के साथ  खड़ी है। 150 दुकानें जलकर खाक हो गई है। इसमें यही नहीं कि व्यापारी इनके साथ जुड़े हुए हैं। इनके नौकर, मजदूर और लगभग 5000 आदमी मार्केट के साथ सीधे जुड़े हुए हैं। सरकार को उनकी रोजी-रोटी का भी ख्याल रखना चाहिए और मैं मांग करता हूं विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और सांसद रतन लाल कटारिया अपने विधायक व सांसद निधि कोटे से अनुदान देकर मार्केट के व्यापारियों की सहायता करें। दुकानदारों को 50-50 लाख रुपये और पक्के बूथ बनाकर दिए जाएं। इस संकट में सरकार को चाहिए कि व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना के तहत व्यापारियों एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा दें और व्यापारियों की क्षतिपूर्ति शत प्रतिशत पूरा करें। आम आदमी पार्टी लीगल सेल की जॉइंट सेक्रेटरी कमलेश भनवाल ने भी व्यापारियों से मिलकर उनका दुख सांझा किया इस मौके पर वहां पर मार्केट के प्रधान सुरेंद्र बंसल पंकज गोयल विनोद गोयल राज राणा तीरथ सिंगला दीपक भाटिया पप्पू नागपाल देश पटेल मुकेश महाजन प्रवीण भारद्वाज विदेश पटेल रोहित सेन आदि दुकानदार मौजूद थे