Ujjawala Beneficiaries| केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब मिलेगी इतनी सब्सिडी

रसोई गैस सिलेंडर सस्ता; केंद्र सरकार ने इन्हें दी बड़ी राहत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे ऐलान VIDEO

Government of India Raises LPG Subsidy For Ujjawala Beneficiaries

Government of India Raises LPG Subsidy For Ujjawala Beneficiaries

LPG Subsidy Raises For Ujjawala Beneficiaries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। उज्जवला योजना के तहत सब्सिडी 200 से बढ़ाकर अब 300 रुपये कर दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रैस कोन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी दी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, पिछले दिनों रक्षा बंधन के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सभी के लिए 200 रुपए घटाई गई थी। जबकि रक्षा बंधन के पहले से ही उज्जवला लाभार्थियों को 200 रुपए सब्सिडी दी जा रही थी। लेकिन अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से और राहत दी जा रही है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है। जिसके बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर 700 रुपये की बजाय 600 रुपये का मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई उज्ज्वला योजना ने देश की करोड़ो महिलाओं के जीवन में बदलाव किया है। उनकी हेल्थ सुधारी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का वीडियो


कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा

हाल ही में अक्टूबर की पहली तारीख से 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 209 रुपए बढ़ा दी गई थी। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपए की बजाय 1731.50 रुपए हो गई। इसी प्रकार कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1636.00 की बजाय 1839.50 रुपए हुई। मुंबई में 1482.00 की बजाय 1684.00 रुपए और चेन्नई में कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत 1695.00 की बजाय 1898.00 रुपए हो गई।

 



Loading...