वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चंडीगढ़ में दो दिवसीय संगोष्ठी-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन

वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चंडीगढ़ में दो दिवसीय संगोष्ठी-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन

Two Day Seminar-cum-Review Meeting at Chandigarh

Two Day Seminar-cum-Review Meeting at Chandigarh

Two Day Seminar-cum-Review Meeting at Chandigarh: भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा श्री जगजीत कुमार, निदेशक की अध्यक्षता एवं श्री धर्मबीर उपनिदेशक, श्री सलिल विश्वनाथ कार्यकारी निदेशक, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं श्री देवार्चन साहू, महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक की गरिमामयी उपस्थिति में देश भर के बैंकों, वित्तीय संस्थानों, बीमा कंपनियों के कार्यालयों के लिए राजभाषा क्षेत्र में हो रहे नित नए प्रयोग एवं बदलाव की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय संगोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया।

इस बैठक का आयोजन चंडीगढ़ बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत किया गया। बैठक के उद्घाटन के दौरान में अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री जगजीत कुमार ने कहा कि हिंदी देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कोविड के पश्चात इस प्रकार के आयोजनों को विभाग द्वारा पुन: जीवंत किया गया है। सम्मेलन में  बैंकों, बीमा कंपनियों एवं वित्तीय संस्थानों में हो रहे कामकाज की समीक्षा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया। सम्मेलन के दौरान राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकिंग वित्तीय संस्थान एवं बीमा कंपनियों को विभिन्न मदों में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया गया। पंजाब नैशनल बैंक को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।  संगोष्ठी का उद्घाटन श्री देवार्चन साहू, महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक के संबोधन के साथ हुआ।

संगोष्ठी के दौरान राजभाषा के क्षेत्र में ई- टूल्स संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण के दौरान भरी जाने वाली प्रश्नावली, कंठस्थ 2.0 जैसे विभिन्न उपयोगी विषयों पर अनुभवी संकायों द्वारा सत्र भी लिए गए।  कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के लिए ग़ज़ल संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसका सभी प्रतिभागियों ने खुले मन से आनंद लिया।  बैठक के अंत में प्रतिभागियों ने इस संगोष्ठी को एक नई पहल बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की इच्छा जताई।

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ DC की जिम्मेदारी बढ़ी; IAS विनय प्रताप सिंह को निगम कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज, आनंदिता मित्रा रिलीव, पंजाब कैडर वापसी

पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की तबीयत बिगड़ी; चंडीगढ़ प्रशासक के सीने में अचानक दर्द उठा, अस्पताल में भर्ती कराए गए, हालत कैसी?

रॉयल एस्टेट ग्रुप और मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का बड़ा समझौता, 50 हजार नौकरियों का वादा, उद्योगों को मिलेगा बड़ा फायदा