भारत सरकार ने फिर कीं नई नियुक्तियां: देखें नीति आयोग और IB में किसे किस पद पर नियुक्त किया गया, ये रही अधिसूचना
Government of India New Appointments in NITI Aayog and IB
Government of India New Appointments : भारत सरकार की तरफ से एक बार फिर नई नियुक्तियां की गईं हैं| शुक्रवार को भारत सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश कैडर 1981 बैच के रिटायर्ड आईएएस अफसर परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है| परमेश्वरन अय्यर का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने से दो साल तक या अगले आदेश तक रहेगा|
बतादें कि, इसके साथ ही एक अन्य नियुक्ति इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी की गई है| भारत सरकार की दूसरी अधिसूचना के अनुसार, आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक पद से हटाकर उन्हें अब निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है| तपन कुमार का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने से दो साल तक या अगले आदेश तक रहेगा|
कल ही कीं थीं दो नई नियुक्तियां....
ध्यान रहे कि, बीते कल ही भारत सरकार ने पंजाब कैडर 1987 बैच के IPS अफसर दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA का महानिदेशक नियुक्त किया है| दिनकर गुप्ता पूर्व में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में DGP रह चुके हैं| इधर, दिनकर गुप्ता के अलावा भारत सरकार ने IPS स्वागत दास को विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) से इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया था|