भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए उठा रही बड़ा कदम
- By Vinod --
- Friday, 25 Feb, 2022

Government of India is taking big step to bring back Indians trapped in Ukraine
नई दिल्ली। यूक्रेन में रूस के हमले के बाद वहां कई भारतीय फंसे हुए है। जिसे लेकर कल पीएम मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग भी की। वहीं अब इस बीच भारत सरकार उन्हें सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में यह फैसला हुआ है। सभी विशेष उड़ानों का खर्च सरकारी उठाएगी।
बता दें कि यूक्रेन में हजारों की संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स और अन्य नागरिक फंसे हुए हैं। पड़ोसी देशों में सडक़ मार्ग के रास्ते भारतीय नागरिकों को पहुंचाया जाएगा। वहां से उन्हें प्लेन के जरिए स्वदेश लाया जाएगा।
रिपोर्टों के अनुसार, यूक्रेन में करीब 20,000 हजारा भारतीय फंसे हैं, जो युद्ध के समय बंकरों में रह रहे हैं। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की बैठक की थी जिसमें भारत ने वहां फंसे अपने नागरिकों को आश्वस्त किया कि छात्रों सहित यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सही-सलामत वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।
इस बीच विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीसीएस की बैठक में कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भारतीयों की सुरक्षा और यूक्रेन से उन्हें बाहर निकालना है।