Government is taking strict action against drug smugglers

सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कर रही सख्त कार्रवाई :  मुख्यमंत्री

Manohar-Lal-1

Government is taking strict action against drug smugglers

कहा-विपक्ष का सरकार की सख्त कार्रवाई को विध्वंसक बताना सही नहीं / Said- It is not right for the opposition to describe the strict action of the government as subversive

Government is taking strict action against drug smugglers : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि प्रदेश में नशा को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। नशा तस्करी में शामिल जो भी लोग हैं, उन पर कानूनी रूप से सभी प्रकार की कार्रवाई की है और उनकी अवैध संपत्तियों को भी चिह्नित कर उन्हें तोड़ा गया है। मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of the assembly) के पहले दिन विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों के घर गिराने के संबंध में लगाए गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे।

नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई को विध्वंसक बताना गलत / It is wrong to describe the action taken against drug traffickers as subversive

मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि विधायक द्वारा सदन में लगाए गए प्रश्न में मादक पदार्थों की तस्करी (drug trafficking) से जुड़े लोगों के घर गिराए जाने की कार्रवाई को विध्वसंक बताया है, जो कि अपने आप में ही गलत है। इसका मतलब वे लोग नशा तस्कारों (Drug Traffickers) पर कार्रवाई करने से सहमत नहीं है। सरकार ने ऐसे तस्करों पर नियंत्रण लगाने का काम किया है। विपक्ष के लोग बताएं कि वे सरकार के साथ हैं, या उन लोगों के साथ।

गलत काम करने वाले लोगों का साथ परिजारजनों को भी छोडऩा होगा / The family members will also have to leave the company of the wrongdoers

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि जो व्यक्ति दोषी है और उसकी गलत कमाई से उसकी संपत्ति, घर बनाए गए हैं और इसमें अन्य लोगों की भी भागीदारी होती है, तो कानूनन उन व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसा वातावरण बनाना पड़ेगा कि ऐसे गलत कार्य करने वाले लोगों का साथ परिवारजनों को भी छोडऩा होगा, तभी यह बुराई समाज से खत्म हो सकेगी।

 

ये भी पढ़ें .....

ये भी पढ़ें .....

https://www.arthparkash.com/chief-minister-manohar-lal-met-prime-minister-narendra-modi