पंजाब सरकार को लगा रहा था इस डिपार्टमेंट से करोड़ों का चूना, अब हुआ पर्दाफाश; पढ़ें पूरी खबर
- By Vinod --
- Wednesday, 23 Nov, 2022
Punjab Government is being cheated of crores
Punjab Government is being cheated of crores- (Punjab Vigilance) विजीलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा पिछले दिनों (Motor Vehicle inspector) मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, (एम.वी.आई.) (Jalandhar Office) जालंधर कार्यालय में की गई औचक चैकिंग के दौरान वहाँ के (MVI) एम.वी.आई. नरेश कलेर द्वारा (Private Agent) प्राईवेट एजेंटों के साथ मिलीभुगत कर बड़े स्तर पर किए जा रहे संगठित भ्रष्टचार का पर्दाफाश करते हुए (Case Filed) मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 7 नामज़द दोषी फऱार चल रहे थे, जिनमें से दोषी सुरजीत सिंह, प्राईवेट एजेंट को (Arrest) गिरफ़्तार किया गया है। यह एजेंट उक्त एम.वी.आई., जालंधर के साथ मिलीभुगत कर कमर्शियल और (Private Vehicle) प्राईवेट गाडिय़ों को बिना इंस्पैक्शन करवाए मोटी रकम लेकर और रिश्वत का बड़ा हिस्सा नरेश कलेर (MVI) एम.वी.आई. को देकर गाडिय़ों का (Fitness Certificate) फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल कर सरकार को चूना लगा रहे थे।
Government is being cheated of crores- इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि नरेश कलेर एम.वी.आई. द्वारा अलग-अलग किस्म की गाडिय़ों की पासिंग के बिना इंस्पैक्शन किए ही रिश्वत लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता था।
Government is being cheated of crores- इस सम्बन्ध में (Vigilance) विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर द्वारा पुख़्ता सबूतों के आधार पर मुकदमा नंबर 14 तारीख़ 23.08.2022 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और आईपसी की धारा 420, 120-बी के तहत थाना (Vigilance Punjab) विजीलैंस ब्यूरो, रेंज जालंधर में दर्ज कर उक्त दोषी नरेश कुमार कलेर, रामपाल उर्फ राधे प्राईवेट एजेंट, मोहन लाल उर्फ कालू (प्राईवेट एजेंट) और परमजीत सिंह बेदी को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है। बाकी फऱार दोषियों को गिरफ़्तार करने के लिए विजीलैंस ब्यूरो द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: