Government has taken an important decision for the proof of birth
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

मान सरकार ने कचरे के निपटारे के लिए लिया अहम फैसला, देखें क्या है निर्णय

Government has taken an important decision for the proof of birth

Government has taken an important decision for the proof of birth

Government has taken an important decision for the proof of birth- मुख्यमंत्री (Punjab CM Bhagwant Mann) पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं, (clean and pollution free environment) साफ़-सुथरा एवं प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए राज्य भर में विकास कार्य किए जा रहे हैं।  

(Local Government Minister Dr. Inderbir Singh Nijjar) स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि विभाग द्वारा नगर परिषद् मानसा की डम्प साईटों पर कचरे के निपटारे के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  

(Cabinet Minister Nijjar) कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि (Mansa Dump Site) मानसा की डम्प साईटों पर कचरे के निपटारे के लिए (Local Government Department) स्थानीय निकाय विभाग द्वारा लगभग 3.54 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया गया है।  

मंत्री ने आगे कहा कि राज्य के लोगों को (clean and pollution free environment) साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण मुहैया करवाना मान सरकार की मुख्य प्राथमिकता है, जिससे राज्य के लोगों को प्रदूषण और गन्दगी से फैलने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।  

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय निकाय विभाग ने इस काम के लिए टैंडर (Punjab Government) पंजाब सरकार की वेबसाईट  eproc.punjab.gov.in   पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि इस टैंडर में कोई संशोधन किया जाता है तो इसका विवरण इस वेबसाईट पर उपलब्ध होगा।  

(Cabinet Minister) कैबिनेट मंत्री ने कहा कि (Bhagwant Mann) भगवंत मान के नेतृत्व वाली (Punjab Government) पंजाब सरकार राज्य के लोगों को (corruption free administration) भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।  

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने को सुनिश्चित बनाया जाए।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: