पंचायत चुनाव पर सरकार ने आज बुलाई सभी उपायुक्तों की बैठक
पंचायत चुनाव पर सरकार ने आज बुलाई सभी उपायुक्तों की बैठक
विकास एवं पंचायत विभाग जारी करेगा निर्देश
पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने पर होगी चर्चा
चंडीगढ़, 2 सितंबर। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर विकास एवं पंचायत विभाग ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों की बैठक तीन सितंबर को बुला ली है। इस बैठक में चुनावों को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलीा उपायुक्तों, जिला परिषदों के सीईओ, राज्य के सभी उपमंडल अधिकारियों, सभी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों, खंड विकास पंचायत अधिकारियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने दो दिन पहले ही पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी प्रदान की है। सरकार इसी चुनाव के दौरान पिछड़ों को आरक्षण प्रदान करने जा रही है। जिसकी तैयारी हो चुकी है। प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल करीब डेढ साल पहले समाप्त हो चुका है। अब 30 सितंबर से पहले-पहले हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने हैं।
जिसकी तैयारी हो रही है। चुनाव आयोग द्वारा जिलों का दौरा करके जहां चुनाव प्रबंधों का जायजा लिया जा रहा है वहीं शनिवार को बुलाई गई बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जिला अधिकारियों तथा जिला परिषदों के सीईओ से मतदान केंद्रों, पोलिंग स्टाफ तथा अन्य तैयारियों को लेकर रिपोर्ट लेंगे। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा इस बारे में एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। उसके बाद आयोग द्वारा हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का ऐलान किया जाएगा।