लोगों को वाजिब कीमतों पर रेत-बजरी मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध : मीत हेयर
Sufficient Sand and Gravel at Affordable Prices
खनन मंत्री ने पहली मीटिंग में विभाग के कामकाज का लिया जायज़ा
चंडीगढ़, 17 जनवरीः Sufficient Sand and Gravel at Affordable Prices: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोगों को वाजिब कीमतों(Affordable Prices) पर रेत-बजरी(Sand and Gravel) मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और खनन विभाग के अधिकारी इस वचनबद्धता को पूरा करना यकीनी बनाएं।
यह बात खनन और भू विज्ञान मंत्री(Minister of Mines and Geology) गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में नये मिले विभाग के कामकाज का जायज़ा लेने के लिए रखी मीटिंग के दौरान कही।
मीत हेयर ने कहा कि वह विभाग की समीक्षा मीटिंग(department review meeting) निरंतर करते रहेंगे और पूरे कामकाज का लगातार जायज़ा लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग यह यकीनी बनाएं कि लोगों को अपेक्षित रेत बजरी वाजिब कीमतों पर मिलती रहे। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी खनन को सहन नहीं किया जायेगा और इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मीत हेयर ने मीटिंग के दौरान बंद पड़े करशरों की असली स्थिति का जायज़ा लेने के लिए विभाग को सभी करशरों सम्बन्धी पावरकॉम के अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली कुनैकशनों के बारे सांझा रिपोर्ट देने को कहा। इसी तरह करशरों के क्यू फार्म सम्बन्धी रोज़मर्रा की आधारित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
खनन मंत्री ने रेत की गड्ढों सम्बन्धी वातावरण क्लीयरेंस के लिए की जाती ज़रूरी औपचारिक कार्यवाहियों को समय पर मुकम्मल करने के लिए भी कहा। इस काम में तेज़ी लाने के लिए कहा। डी. एस. आरज़ को समय पर तैयार करने के आदेश दिए। रेत और बजरी को ऑनलाइन बेचने के लिए ज़रुरी कदम उठाए जाएँ।
मीटिंग में सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह, डायरैक्टर डी पी एस खरबन्दा, चीफ़ इंजीनियर, सुपरडैंट इंजीनियर और फील्ड के ऐक्सियन उपस्थित थे।
यह पढ़ें: