गांवों में सरकारी इमारतों की होगी मरम्मत, मुख्य रास्तों से हटेंगी कुरडिय़ां

गांवों में सरकारी इमारतों की होगी मरम्मत, मुख्य रास्तों से हटेंगी कुरडिय़ां

गांवों में सरकारी इमारतों की होगी मरम्मत

गांवों में सरकारी इमारतों की होगी मरम्मत, मुख्य रास्तों से हटेंगी कुरडिय़ां

चंडीगढ़। हरियाणा में गांवों बने समुदायिक केंद्र तथा अन्य सरकारी इमारतों के अच्छे दिन आने वाले हैं। गांवों में प्रवेश के रास्तों पर न तो कोई कुरड़ी होगी और न ही नालियों में पानी बहता मिलेगा। गांवों में सार्वजनिक इस्तेमाल में वाली सरकारी इमारतों का नवीनीकरण किया जाएगा। 
गांवों के समस्त स्कूलों की चारदीवारी किए जाने की योजना है। हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांवों की सूरत बदलने का यह बीड़ा उठाया है। इसके लिए उनकी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ वार्ता हुई है। मुख्यमंत्री ने बबली की इस सोच को सराहते हुए प्रस्ताव बनाने को कहा है, ताकि साल 2022-23 के बजट में धन का प्रविधान किया जा सके। 
चौपालों, धर्मशालाओं, ग्रामीण सचिवालयों समुदायिक केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, लाइब्रेरी आदि की इमारतों का नवीनीकरण किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने गांवों में पशुधन का गोबर डालने के लिए एक सार्वजनिक जगह चिन्हित करने का प्रस्ताव बनाया है। इसके अलावा पानी के जितने भी नल खुले होंगे, उनकी टोंटियां बदली जाएंगी। 
नालों की नियमित सफाई होगी। शहरों की तर्ज पर गांवों में कूड़ा प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए नए सफाई कर्मचारी भर्ती होंगे, जिनका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। पानी की री-साइक्लिंग के लिए तालाबों की सफाई के साथ उन्हें गहरा किया जाएगा और फाइव पाउंड टैंक बनेंगे।