SMAT 2022: सिर्फ 3 मैचों में मिला मौका और फिर टीम इंडिया से बाहर, ये स्टार अब कप्तानी में अपनी टीम को दिला रहा जीत
SMAT 2022
जयपुर। SMAT 2022: कप्तान नितीश राणा के शानदार शतक से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी लीग चरण में पंजाब पर 12 रन से आसान जीत दर्ज की। टी-20 विशेषज्ञ और कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार राणा ने 61 गेंद में नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली जिससे दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पंजाब की टीम पांच विकेट पर 179 रन ही बना सकी जिसमें इशांत शर्मा ने अपने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके। राणा ने अपनी 'आफ ब्रेक' गेंदबाजी से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। राणा ने अपने पहले टी-20 शतक के लिए केवल 55 गेंद का सामना किया और अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान यश ढुल (नाबाद 66) के साथ महज 16.4 ओवर में 173 रन जोड़े। ढुल का भी यह छोटे प्रारूप में पहला अर्धशतक था। ढुल अपना दूसरा ही टी-20 मैच खेल रहे थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और इतने ही छक्के जड़े।
राणा और ढुल ने विशेषकर पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार के खिलाफ काफी रन जुटाए। इस गेंदबाज के खिलाफ दो चौके और तीन छक्कों से दो ओवर में 32 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा को छोड़कर पंजाब के सभी गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बने। अभिषेक ने नई गेंद से पावरप्ले ओवर में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके।
उत्तर प्रदेश को मिली हार: ग्रुप बी के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश को त्रिपुरा से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश ने छह विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया जिसे त्रिपुरा ने सुदीप चटर्जी के नाबाद 49 रन की मदद से 19.3 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाकर हासिल कर लिया।
गत चैंपियन तमिलनाडु ने ओडिशा को हराया: गत चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में ओडिशा को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। टी नटराजन (2/32) की अगुआई में गेंदबाजों ने ओडिशा को तीन विकेट पर 141 रन के स्कोर पर रोका जिसके बाद तमिलनाडु ने कप्तान बाबा अपराजित की नाबाद 63 रन की पारी से 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की। ओडिशा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम की ओर से सुभ्रांशु सेनापति (65) और अंशी रथ (51) ने अर्धशतक जड़े।
इसके जवाब में तमिलनाडु ने चौथे ओवर में साई सुदर्शन (14) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बावजूद टीम की शुरुआत ठोस रही। एन जगदीशन (35) ने अपराजित के साथ 48 रन जोड़े। जगदीशन ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा। ओडिशा के गेंदबाजों ने इसके बाद जल्दी जल्दी विकेट चटकाकर टीम को वापसी दिलाई। अपराजित ने हालांकि एम शाहरूख खान (19) के साथ 46 रन की साझेदारी करके तमिलनाडु की जीत सुनिश्चित की।
चंडीगढ़ ने सिक्किम को दी मात : ग्रुप ई के एक अन्य मैच में गौरव पुरी की 47 गेंद में नाबाद 93 रन की पारी से चंडीगढ़ ने सिक्किम को 66 रन से हराया। पुरी ने अपनी पारी में नौ छक्के जड़े। उनके अलावा अंकित कौशिक ने 65 रन बनाए जिससे चंडीगढ़ ने तीन विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सिक्किम की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी। संदीप शर्मा ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच ग्रुप का एक अन्य मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद हो गया।